Mangal Gochar: जुलाई महीने में मंगल गोचर होने जा रहा है. Mangal Gochar जुलाई की पहली तारीख से होने जा रहा है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, मंगल का गोचर 1 जुलाई होने जा रहा है यानी शनिवार रात से ये सिंह राशि में होने जा रहा है. मंगल को उग्र ग्रह माना जाता है. लेकिन ये भी कहा जाता है कि मंगल सभी नवग्रहों के सेनानायक कहलाते हैं. ऐसा माना जाता है कि मंगल अगर अपनी मूलत्रितोण राशि मेष में विराजमान है तो जातक को शुभ परिणाम मिलते हैं.

वैदिक ज्योतिष में ऐसा बताया गया है कि, मंगल गोचर बेहद महत्वपूर्ण होता है. इसमें कुछ जातकों को काफी ज्यादा फायदा होता है. वहीं कुछ लोगों के जीवन में काफी ज्यादा उतार चढ़ाव भी होता है.

यह भी पढ़ेंः अपनी राशि के अनुसार पहनें रुद्राक्ष, पहनने के बाद भूलकर भी न करें ये 3 गलतियां

Mangal Gochar से किन राशियों को होगा लाभ

मिथुन राशि- मंगल गोचर में मिथुन राशिवालों को कार्यक्षेत्र में काफी प्रगति मिलेगी. उन्हें नौकरी में नए-नए अवसर भी मिलेंगे. साथ ही प्रमोशन की भी बात हो सकती है. वहीं, ये राशि अपने प्रतिद्वंदियों को काफी टक्कर देंगे.

कर्क राशि- इस गोचर में कर्क राशिवालों के लिए पारंपरिक व्यापार या पारिवारिक व्यापार में तरक्की मिल सकती है. सहर्कमियों और वरिष्ठों के साथ अच्छे संबंध स्थापित होंगे. काम करने में काफी ऊर्जा महसूस करेंगे.

यह भी पढ़ेंः हिंदू धर्म में पूजा और व्रत के दौरान क्यों नहीं खाते लहसुन-प्याज? जानिए क्या है इसके पीछे की कहानी

सिंह राशि- सिंह राशि वालों के लिए करियर में अच्छा समय है. साथ ही व्यवसाय में भी अच्छा मुनाफा हो सकता है. नौकरीपेशा करने वालों को कामयाबी हासिल करेंगे. सेहत भी अच्छी रहेगी.

तुला राशि- तुला राशिवालों को सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. आर्थिक क्षेत्र में खूब प्रगति होगी. इनका रुका हुआ धन भी वापस आएगा और व्यवसाय में भी वृद्धि होगी.

यह भी पढ़ेंः  कब है सावन की गजानन संकष्टी चतुर्थी? जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व

वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशिवालों के लिए प्रमोशन मिल सकता है. भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है. इन के मान सम्मान में भी बढ़ोतरी हो सकती है. हर कार्य में सफलता मिलने की संभावना है.