Hanuman Jayanti: हनुमान जंयती पर एक अच्छा योग बन रहा है जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होनेवाली है. हनुमान जयंती 6 अप्रैल को मनाई जाएगी. हनुमान जयंती पर भक्त व्रत और पूजा अर्चना करेंगे. भगवान हनुमान की कृपा बने रहे इसके लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं.वहीं, इस बार एक सुखद योग बन रहा है जिससे ये हनुमान जयंती खास होगा.

यह भी पढ़ेंः हनुमान जयंती के दिन करें ये काम, शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या में मिलेगी राहत!

Hanuman Jayanti पर विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा

बताया जा रहा है कि इस हनुमान जयंती बड़ा संयोग बन रहा है जो महालक्ष्मी योग है. गुरुवार को होनेवाले हनुमान जयंती पर भगवान विष्णु और लक्ष्मी माता की कृपा एक साथ प्राप्त की जा सकेगी. यह महालक्ष्मी योग है. सभी शुभ योगों में इस योग का सबसे बेहतर माना जाता है. इसमें भाग्य बदलने की असीम क्षमता होती है.

यह भी पढ़ेंः शनिदेव का राहु में प्रवेश करने के साथ बढ़ेगा इन 4 राशि वालों का वैभव, छप्पड़ फाड़कर होगी धनवर्षा!

शुक्र ग्रह और महालक्ष्मी का ये संयोग

हनुमान जयंती पर महालक्ष्मी योग के साथ ही इस दिन सुख और समृद्धि के कारक शुभ योग बना रहे हैं. शुक्र ग्रह और महालक्ष्मी का ये संयोग कुछ राशियों के लिए सोने पर सुहागा रहने वाला है.

यह भी पढ़ेंः Chaitra Purnima Daan Tips: चैत्र पूर्णिमा के दिन क्या दान करना चाहिए? जान लें होगा कल्याण

किस राशि पर महालक्ष्मी योगी की कृपा

हनुमान जयंती पर बन रहा शुक्र और महालक्ष्मी योग से धन के साथ-साथ हर तरह के सुख और वैभव मिलेंगे. 6 अप्रैल को बनने वाले महालक्ष्‍मी राजयोग का असर सभी राशियों पर होगा लेकिन जातकों को इसका विशेष लाभ मिलने वाला है. इसमें वृषभ, कन्‍या, मकर और कुंभ राशि वालों के लिए यह महालक्ष्‍मी योग शुभ फलदायी रहने वाला है. इसका प्रभाव जीवन में सुख और समृद्धि लाएगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)