Maha Shivratri:  महाशिवरात्रि का पर्व शिव के भक्तों के लिए अधिक खास होता है. महाशिवरात्रि को देशभर में बेहद उत्साह के साथ मनाई जाती है. महाशिवरात्रि व्रत भगवान शिव को अधिक प्रिय है. इसलिए इस व्रत का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. हिंदू मान्यता के अनुसार, जो इंसान इस दिन पूरी श्रद्धा और सच्चे मन से व्रत रखता है. उसे शुभ फल की प्राप्ति होती है और भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. इस साल महाशिवरात्रि का पर्व शनिवार 18 फरवरी 2023 (Maha Shivratri 2023d Date) को है. महाशिवरात्रि के दिन लोग पूजा के समय कई चीजें अर्पित करते हैं. जिससे इंसान को ग्रह दोष शांति, उत्तम सेहत, पुत्र और धन-संपत्ति का लाभ प्राप्त होता है. तो चलिए हम आपको बातएंगे महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को कौन-कौन सी चीजें  अर्पित करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Maha Shivratri Vrat Katha in Hindi: महाशिवरात्रि व्रत में पढ़ें ये कथा, मिलेगी महादेव की कृपा

Maha Shivratri पर महादेव को जरूर चढ़ाएं ये चीजें

महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को बेलपत्र के अलावा कई तरह की चीजें अर्पित की जाती है. इन चीजों में चीनी, दूध, गंगा जल, शहद, रुद्राक्ष और श्रीफल भी शामिल है. आप खास ध्यान दें कि पूजा के दौरान इन चीजों को अर्पित करते वक्त ‘ऊं नम: शिवाय’ मंत्र या फिर महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए.

यह भी पढ़ें:  Maha Shivratri Aarti, Mantra: महाशिवरात्रि का क्या है धार्मिक महत्व, इन मंत्र और आरती के साथ करें पूजा

धतूरा और बेलपत्र

धतूरा और बेलपत्र एक जड़ी बूटी है. महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को ये दोनों चीजें अर्पित करने से इंसान की सभी मनोकामना पूरी होती है और साथ ही सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है.

यह भी पढ़ें: Maha Shivratri and Shivratri: महाशिवरात्रि और शिवरात्रि में क्या है अंतर? यहां जानें

हल्दी और इत्र

महाशिवरात्रि के दिन महादेव को हल्दी भी अवश्य अर्पित करनी चाहिए. इसके साथ ही भगवान शिव को इत्र से भी प्रसन्न किया जा सकता है. हिंदू मान्यता के अनुसार, भगवान शिव को इत्र अर्पित करने से इंसान को धर्म की प्राप्ति होती है और उसका झुकाव आध्यात्म की तरफ बढ़ता है.

यह भी पढ़ें: Maha Shivratri Quotes and Wishes in Hindi: महाशिवरात्रि की इन संदेश के जरिए अपनों को दें हार्दिक शुभकामनाएं

शहद

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर शहद भी अर्पित करना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि ऐसा करने से वाणि में मधुरता आती है और दिल में परोपकार की भावना उत्पन्न होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)