हमारे यहां बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो पैसे कमाने के लिए खूब मेहनत करते हैं, लेकिन उसके बावजूद वे निर्धनता का जीवन जीने को मजबूर हो जाते हैं. ऐसे लोग हमेशा अपनी किस्मत को कोसते रहते हैं. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) की मानें तो आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए अनेक उपाय बताए गए हैं. अगर आप धन प्राप्त करना चाहते हैं तो लक्ष्मणा का पौधा आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. ऐसा कहा जाता है कि घर में इस पौधे को लगाने से मां लक्ष्मी बेहद खुश हो जाती है और उस परिवार पर अपनी कृपा बरसाने लगती है. इस लेख में हम आपको लक्ष्मणा के पौधे के कई उपाय बताने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: गलती से भी न बनवाएं इस दिशा में खिड़की, भविष्य में हो सकता है पछतावा

लक्ष्मणा का पौधा लगाने से मिलने वाले फायदे

घर के वास्तु दोष को करें दूर

वास्तु शास्त्र की मानें तो अगर आपके घर में वास्तु दोष है तो आप गमले में लक्ष्मणा का पौधा जरूर लगाएं. ऐसा माना जाता है कि इस पौधे को घर में लगाने से सारे वास्तु दोष घर से बाहर निकल जाते हैं.

यह भी पढ़ें: घर में लाना चाहते हैं धन, वैभव और सुख समृद्धि, तो ये चीजें साबित होंगी वरदान!

चुंबक की तरह खींचा चला आएगा धन

अगर आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं तो आपके लिए लक्ष्मणा का पौधा रामबाण का काम कर सकता है. ऐसा कहा जाता है कि घर में इस पौधे को लगाने से धन चुंबक की तरह खींचा चला आता है.

बुरी शक्तियों के प्रभाव को करता है दूर

अगर आपके परिवार के लोगों के बीच कलह बढ़ जाती है और छोटी-छोटी बात पर झगड़े होने लगते हैं तो ऐसे में आपको अपने घर में लक्ष्मणा का पौधा जरूर लगाना चाहिए. वास्तु की मानें तो ये पौधा बुरी शक्तियों के प्रभाव को खत्म करने का काम करता है.

यह भी पढ़ें: तुरंत अर्श से फर्श पर आ जाएंगे आप! अगर घर में लगा लिए ये विनाशकारी पौधे

लक्ष्मणा का पौधा लगाने की सही दिशा क्या है?

वास्तु शास्त्र के मानें तो लक्ष्मणा के पौधे को घर की बालकनी में उत्तर पूर्व दिशा में बड़े गमले में लगाना चाहिए. इस दिशा में ये पौधा लगाने से आपके घर में सुख-शांति बनी रहेगी और बुरी शक्तियां आपका घर छोड़कर भाग जाएंगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)