karwa Chauth Sargi 2022: जैसे ही करवा चौथ (Karwa Chauth) आने वाला होता है. तो महिलाएं जोरों-शोरो से तैयारियां शुरु कर देती हैं. इस दिन पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा जाता है और सोलह श्रंगार किए जाते हैं. मान्यता है कि कुंवारी कन्याएं मनोनुकूल पति की प्राप्ति के लिए इस दिन निर्जला व्रत  (Karwa Chauth Vrat 2022) रखकर तारों को देखेंगी फिर व्रत खोलेंगी. करवा चौथ के व्रत में महिलाएं दोपहर के समय में पूजा करती हैं. इस बार करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर 2022 को है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करवाचौथ का व्रत सरगी खाकर रखा जाता है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि सरगी क्या होती है और इस वर्ष सरगी का शुभ मुहूर्त.

यह भी पढ़ें: karva chauth 2022 Date: करवा चौथ 13 को या 14 को आप भी हैं कंफ्यूज, तो यहां जानें सही तिथि

क्या होती है सरगी?

सरगी की थाली में ड्रायफ्रुट्स, फल, मिठाई और सोलहा श्रृंगार की सभी चीजें मौजूद होती हैं. सरगी के रूप में प्रत्येक सास अपनी बहू को सदा सुहागिन रहने और सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद देती है. इस व्रत की शुरुआत सरगी की थाली में रखें खाने को खाकर ही होती है. यदि किसी भी महिला की सास नहीं है. तो जेठानी या फिर बहन भी इस रस्म को कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth puja samagri: पूजन में इस्तेमाल होती है ये सामग्री, देखें लिस्ट

सरगी का शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त में सरगी का सेवन शुभ माना गया है. इस वर्ष 4.46 से 5.36 तक ये मुहूर्त है. करवाचौथ के दिन सुर्योदय से पहले 4-5 बजे से पहले सरगी खा लेनी चाहिए. आप इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सरगी में तेल मसाले वाला खाने का सेवन नहीं करना चाहिए. केवल मीठा, फल आदि खाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022: करवाचौथ व्रत से पहले इन चीजों का करें सेवन, नहीं लगेगी प्यास और भूख

कब है करवा चौथ?

करवा चौथ का व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस साल करवा चौथ की तिथि 13 अक्टूबर को रात 01 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 14 अक्टूबर को सुबह 03 बजकर 08 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि के अनुसार करवा चौथ का उपवास 13 अक्टूबर को ही रखा जाएगा.

 (यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)