Kartik Month 2023 Start and End Date: हिंदू कैलेंडर में भी 12 महीने होते हैं लेकिन इसकी शुरुआत जनवरी से नहीं बल्कि मार्च या अप्रैल से होती है. जिसके मुताबिक आठवां महीना कार्तिक मास का होता है जिसमें कई बड़े व्रत-त्योहार पड़ते हैं. कार्तिक मास का हिंदू धर्म में काफी महत्व होता है और इसी माह से ठंड दस्तक दे देती है. इसी माह भगवान विष्णु शयन से उठते हैं और शादी-विवाह से लेकर कई शुभ कार्यों की शुरुआत होती है. भगवान विष्णु के अलावा कार्तिक मास में गंगा मैय्या की भी आराधाना होती है और इसी महीने दिवाली, छठ पूजा, देवउठावनी एकादशी भी पड़ती है. चलिए आपको बताते हैं साल 2023 में कार्तिक मास की शुरुआत कब से हो रही है और इसकी समाप्ति कब होगी?

यह भी पढ़ें: Sharad Purnima Chandra Grahan 2023: साल 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण कब है? जान लें तारीख, फैक्ट्स के साथ-साथ शरद पूर्णिमा Connection

कब से शुरू और कब खत्म होगा कार्तिक मास? (Kartik Month 2023 Start and End Date)

कार्तिक का महीना भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इस महीने स्नान, दान और व्रत करना शुभ माना जाता है. साल 2023 में कार्तिक माह 29 अक्टूबर 2023 से शुरू हो रहा है जिसका समापन 27 अक्टूबर 2023 को होगा. 27 अक्टूबर को ही कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima 2023) होगी और इसी दिन कार्तिक माह समाप्त होकर मार्गशीर्ष माह लग जाएगा. कार्तिक माह में तब और व्रत का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु अपनी निद्रा से जागते हैं और जग का कल्याण करते हैं. इस महीने गंगा स्नान करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है और साथ ही अगर आप भूखों को खाना खिलाएं, जरुरतमंदों की मदद करें तो आपको भगवान विष्णु की विशेष फल की प्राप्ति होती है.

यह भी पढ़ें: Surya Grahan & Chandra Grahan 2023: अक्टूबर में कब है सूर्य और चंद्र ग्रहण, कैसे और कहां देखें? नोट कर लें डेट

कार्तिक माह में स्नान का महत्व (Kartik Month Significance)

स्कंद पुराण के अनुसार, भगवान विष्णु और विष्णु तीर्थ समान ही कार्तिक माह भी श्रेष्ठ और दुर्लभ होता है. ऐसा शास्त्रों में लिखा है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान शंकर ने त्रिपुरासुरों राक्षस का वध किया और भगवान विष्णु ने मत्स्यावतार लिया. कार्तिक माह में भगवान विष्णु मत्स्यावतार लेकर जल में ही रहते हैं. ऐसे में कार्तिक माह में सूर्योदय से पूर्व नदी या तालाब में स्नान करने से और दान करने से बैकुंठ की प्राप्ति होती है. इंसान पाप मुक्त हो जाता है और ऐसा कहा जाता है कि खुद देवतागण भी कार्तिक माह में गंगा स्नान करने धरती पर आते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)