Holi 2023: होली के पर्व को ‘रंगो का त्योहार’ के नाम से भी जाना जाता है. यह हिंदुओं के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है. फाल्गुन माह की पूर्णिमा को होलिका दहन किया जाता है और इसके अगले दिन चैत्र माह की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को होली का पर्व मनाया जाता है. इस बार होलिका दहन 7 मार्च (Holika Dahan 2023 Date) को है और 8 मार्च को होली है. ज्योतिष शास्त्र में होली के दिन कुछ कार्यों को करने की मनाही है. जिनको करने से इंसान को जीवन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. चलिए जानते हैं होली के दिन कौन से काम करने चाहिए और क्या नहीं?

यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2023 Timing: आपके शहर में क्या होगा होलिका दहन का समय? नोट कर लें मुर्हूत

होली के दिन क्या करें? (What to do on Holi)

-होली के त्योहार के दिन एक दूसरे को रंग लगाना चाहिए. होली खेलने से आपके जीवन में खुशियां आती है.
-अगर आपको होली बाहर जाकर खेलना बिलकुल भी पसंद नहीं है. तो आप घर में फैमिली के साथ होली खेल सकते हैं.
होली के दिन सुबह जल्दी उठकर अपने इष्ट देवता को गुलाल लगाएं और होली के पर्व की शुरूआत करें. आप इस बात का विशेष ध्यान रखें कि अच्छे रंगों का प्रयोग करें.

यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2023: होलिका दहन की राख से टीका लगाने की कैसी है ये परंपरा? जानें

-होली के दिन प्रात:काल हींग के पानी से कुल्ला करना चाहिए.
-होलिका दहन की राख को घर के चारों तरफ और दरवाजे पर छिड़क दें. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में नकारात्मक शक्तियों का घर में प्रवेश नहीं होता है.

होली के दिन क्या न करें? (What not to do on Holi)

-होली के दिन संपत्ति को खरीदें या बेचें नहीं. ऐसा करने से आपको समस्या हो सकती है.
-इसके अलावा इस दिन किसी इंसान का न तो नामकरण करना चाहिए और न ही नाम बदलना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Holika Puja Time 2023: नहीं रही कंफ्यूजन, सामने आया होलिका दहन का सही समय और तारीख, अभी जानें

-होली के दिन शराब और मांस का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि ये एक पवित्र पर्व है. तो इसकी पवित्रता बनायें रखें.
-होली के दिन किसी सुनसान जगह या शमशान पर नहीं जाना चाहिए. क्योंकि इस दिन तंत्र मंत्र के काम अधिक होते हैं.
-इसके अलावा इस दिन किसी भी तरह का किसी शुभ और मांगलिक काम नहीं करना चाहिए. क्योंकि शास्त्रों के अनुसार यह सभी कार्य इस समय में करने वर्जित माने जाते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)