Hariyali Teej 2023 Zodiac Sign: विवाहित महिलाएं अपने पति के सौभाग्य और अच्छे स्वास्थ्य, सफलता और समृद्धि के लिए हरियाली तीज का व्रत रखती हैं. हरियाली तीज सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. इस साल हरियाली तीज का त्योहार 19 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा. इस बार हरियाली तीज पर सिद्ध योग, रवि योग और साध्य योग जैसे कई शुभ योग बन रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हरियाली तीज के दिन ग्रहों की स्थिति बेहद खास रहने वाली है, जो 4 राशि की महिलाओं के लिए शुभ रहने वाली है. हरियाली तीज इन राशि वाली महिलाओं के लिए कोई अच्छी खबर, धन या प्रगति ला सकती है.

यह भी पढ़ें: Nag Panchami 2023 Puja Vidhi: नाग पंचमी कब है? जान लें महत्व और पूजा विधि

हरियाली तीज 2023 पर इन राशि वाली महिलाओं की चमकेगी किस्मत (Hariyali Teej 2023 Zodiac Sign)

मेष राशि – मेष राशि की महिलाओं के लिए हरियाली तीज का त्योहार खास रहने वाला है. इन महिलाओं को उनकी पूजा और प्रार्थना का फल मिलेगा. पति को सफलता मिलेगी. तरक्की और धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. नई संपत्ति, कार खरीद सकते हैं. धन का आगमन बढ़ेगा. कोई शुभ समाचार मिल सकता है.

वृषभ राशि- वृषभ राशि की लड़कियों और महिलाओं के लिए हरियाली तीज बेहद शुभ फल देगी. इन लोगों की किस्मत चमक जाएगी. आपको कोई शुभ समाचार मिलेगा. धन लाभ होगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. दांपत्य जीवन में खुशहाली रहेगी. स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. आपके व्यक्तित्व का प्रभाव बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2023 Daan Tips: हरियाली तीज के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए? जान लें उसी दिन से होने लगेगा आपका कल्याण

वृश्चिक राशि – हरियाली तीज वृश्चिक राशि की विवाहित महिलाओं और अविवाहित लड़कियों के लिए आर्थिक लाभ लेकर आएगी. पति को प्रमोशन मिल सकता है. नई नौकरी मिल सकती है. अविवाहित कन्याओं के विवाह के योग बनेंगे. विवाह में आ रही रुकावटें दूर होंगी.

मकर राशि – हरियाली तीज मकर राशि की महिलाओं के जीवन में अच्छे दिन लेकर आएगी. आपके दांपत्य जीवन में खुशियां और प्यार बढ़ेगा. लव लाइफ अच्छी रहेगी. कामकाज में रुकावटें दूर होंगी. शुभ समाचार मिलेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)