Hariyali Teej 2023 Daan Tips In Hindi: हर साल सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को तीज पर्व के रूप में मनाए जाने की परंपरा है. इसे हम हरियाली तीज के नाम से भी जानते हैं. आपको बता दें कि हरियाली तीज ( Hariyali Teej 2023 Daan Tips) के दिन सुहागिने अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत धारण करती हैं. इतना ही नहीं कई कुंवारी कन्याएं भी सुयोग्य वर की आकांक्षा के साथ इस व्रत को धारण करती हैं. ये व्रत निर्जला होता है, साथ ही इस व्रत में शिव जी और माता पार्वती की पूजा की जाती है. इस बार हरियाली तीज ( Hariyali Teej 2023 Daan Tips) पर्व 19 अगस्त 2023, शनिवार के दिन पड़ रहा है. इस दिन कुछ खास चीजों का दान करने से भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है और आपके जीवन में खुशियों के साथ साथ सुख समृद्धि का आगमन होता है.

यह भी पढ़ें: Adhik Maas Shivratri 2023: अधिक मास शिवरात्रि कब है? जान लें तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

हरियाली तीज के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए?

1- चावल दान

हरियाली तीज व्रत की पूजा के बाद सुहागिनों को किसी उपयुक्त व्यक्ति को चावल दान करना चाहिए.चावल के दान से घर में सुख संपत्ति में वृद्धि के साथ अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.

2- गेहूं दान

हरियाली तीज के दिन गेहूं दान करना बहुत ही शुभ माना गया है. मान्यतानुसार, इस दिन किए गए गेहूं दान को स्वर्ण दान के समान महत्व दिया गया है. ऐसा करने से आप पर सदैव भगवान की कृपा बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: Importance of Yogini Ekadashi: क्या है योगिनी एकादशी का महत्व? जानें व्रत कथा भी

3- वस्त्र दान

हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाओं को पूजा पाठ करने के बाद वस्त्रों का दान करना चाहिए. ऐसा करने से आपको मानसिक शांति की प्राप्ति होती है.

4- श्रंगार सामग्री दान

हरियाली तीज के दिन श्रृंगार व सुहाग की चीजें दान करने का विशेष मान माना गया है. इस शुभ दिन श्रंगार से जुड़ी चीजों का दान करने से अक्षय सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इसके लिए सिंदूर, चूड़ी, बिंदी जैसी चीजों का दान अत्यंत शुभ माना गया है.

यह भी पढ़ें: Devshayani Ekadashi 2023: देवशयनी एकादशी कब है? जान लें तारीख, महत्व और क्या करें-क्या न करें

5- फल दान

हरियाली तीज के दिन फलों का दान बहुत ही कल्याणकारी माना गया है. इस दिन पांच तरह के फलों को उरद या चने की दाल के साथ दान में देने से आपका कल्याण होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)