हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व माना गया है. एकादशी (Devshayani Ekadashi 2023) पूरी तरह से भगवान विष्णु को समर्पित मानी जाती है. इस दिन विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है. आपको बता दें कि आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी, आषाढ़ी एकादशी, हरिशयनी एकादशी और पद्मनाभा एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस बार देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi 2023 Date) का व्रत 29 जून को रखा जाएगा. मान्यता है कि इस दिन विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं देवशयनी एकादशी का महत्व और इस अवसर पर क्या करें और क्या न करें.

यह भी पढ़ें: Importance of Yogini Ekadashi: क्या है योगिनी एकादशी का महत्व? जानें व्रत कथा भी

देवशयनी एकादशी का महत्व (Devshayani Ekadashi Ka Mahatva)

देवशयनी एकादशी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व माना जाता है. आपको बता दें कि देवशयनी एकादशी भगवान विष्णु के आराम का समय है. यानी इसी दिन से भगवान विष्णु चार महीने के लिए शयन करने के लिए चले जाते हैं. इसी के साथ इस दिन से चातुर्मास भी लगा जाता है. ऐसे में अगले 4 महीने तक किसी भी मांगलिक कार्य के आयोजन पर रोक लग जाती है.

यह भी पढ़ें: Yogini ekadashi 2023 Upay: योगिनी एकादशी पर पाना चाहते हैं भगवान विष्‍णु की कृपा, तो जरुर करें ये उपाय

देवशयनी एकादशी पर क्या करें और क्या न करें?

देवशयनी एकादशी के दिन क्या करना चाहिए?

1- देवशयनी एकादशी के दिन विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए.

2- देवशयनी एकादशी के दिन स्नान ध्यान का विशेष महत्व माना गया है. ऐसे में इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करना बहुत ही शुभ माना गया है.

3- इस दिन जरूरतमंदों को दान करने से भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होते हैं और आप पर उनकी विशेष कृपा होती है.

4- देवशयनी एकादशी के दिन जीव जंतुओं को कुछ खिलाना पिलाना जरूर चाहिए. जैसे की आप गाय को रोटी खिला सकते हैं, चीटियां चुना सकते हैं आदि.

5- इस दिन आपको भगवान के साथ-साथ अपने घर के बड़ों बुजुर्गों का भी आशीर्वाद लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Yogini Ekadashi 2023: कब है योगिनी एकादशी? जानें इस एकादशी का महत्व और शुभ मुहूर्त

देवशयनी एकादशी के दिन क्या न करें?

1- देवशयनी एकादशी के दिन पेड़ पौधों से फूल व पत्ती नहीं तोड़नी चाहिए, खासतौर पर तुलसी की पत्ती. मान्यतानुसार, एकादशी की पूजा में तुलसी की पत्ती इस्तेमाल की जाती है, तो ऐसे में एक दिन पहले ही तुलसी की पत्ती तोड़कर रख लेनी चाहिए.

2- देवशयनी एकादशी के दिन घर पर झाड़ूनहीं लगाना चाहिए, ऐसे में आपको एक दिन पहले ही सूर्यास्त से पहले घर पर झाड़ू लगा करके सफाई कर लेनी चाहिए.

3- देवशयनी एकादशी के दिन हमें बाल, दाढ़ी व नाखून नहीं कटवाने चाहिए और इसके साथ ही इस दिन भोग विलास से भी दूर रहना चाहिए.

4- देवशयनी एकादशी के दिन भूलकर भी चावल नहीं खाने चाहिए.

5- देवशयनी एकादशी के दिन मांस, मदिरा, प्याज़, लहसुन जैसी तामसी चीजों से भी दूर रहना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)