Hariyali Teej 2023: सनातन धर्म में हरियाली तीज का दिन बहुत ही पवित्र और शुभ माना जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार हरियाली तीज का त्योहार सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. सावन के महीने में सब कुछ हरा-भरा होता है, यह हरियाली का मौसम है. इसलिए इस माह मनाई जाने वाली तीज को हरियाली तीज के नाम से जाना जाता है. हरियाली तीज व्रत 19 अगस्त को मनाया जाएगा. विवाहित महिलाएं को अपने राशि के अनुसार भोलेनाथ और माता पार्वती को चीजें अर्पित करनी चाहिए. ऐसा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2023 Fasting Tips: हरियाली तीज व्रत में करें इन चीजों का सेवन, नहीं होगी डिहाइड्रेशन

अपनी राशि के अनुसार करें चीजें अर्पित (Hariyali Teej 2023)

मेष राशि: मेष राशि की विवाहित महिलाओं को हरियाली तीज के दिन भगवान शंकर और माता पार्वती की मूर्ति पर सिन्दूर चढ़ाना चाहिए.

मिथुन राशि: मिथुन राशि की महिलाओं को हरियाली तीज के दिन माता पार्वती को हरा वस्त्र अर्पित करना चाहिए.

कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों को हरियाली तीज के दिन भगवान भोले को दूध और बेलपत्र चढ़ाकर प्रसन्न करन चाहिए.

वृषभ राशि: वृषभ राशि के लोगों को हरियाली तीज के दिन पीले फूल चढ़ाने चाहिए.

तुला राशि: हरियाली तीज के दिन तुला राशि की विवाहित महिलाओं को पंचामृत पिलाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2023 Daan Tips: हरियाली तीज के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए? जान लें उसी दिन से होने लगेगा आपका कल्याण

कन्या राशि: कन्या राशि की महिलाओं को हरियाली तीज के दिन माता पार्वती और भोले शंकर को प्रसन्न करने के लिए हरा धागा चढ़ाना चाहिए और बाद में इसे अपनी कलाई पर पहनना चाहिए.

सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों को हरियाली तीज के दिन माता पार्वती को लाल फूल और मिठाई अर्पित करनी चाहिए.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों को हरियाली तीज के दिन भगवान शंकर और माता पार्वती को चमेली के फूल चढ़ाने चाहिए.

धनु राशि: धनु राशि के जातकों को जल में चंदन मिलाकर भगवान शंकर और माता पार्वती को अर्पित करना चाहिए.

मकर राशि: मकर राशि के जातकों को हरियाली तीज के दिन तुलसी के पत्ते चढ़ाने चाहिए, ऐसा करने से जीवन में खुशियां आती हैं.

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej Do and Don’ts: हरियाली तीज पर क्या करें और क्या न करें, जानें व्रत के संपूर्ण नियम

कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों को हरियाली तीज के दिन सफेद फूल वाला नारियल चढ़ाना चाहिए, ऐसा करने से उन्हें भगवान शंकर का आशीर्वाद मिलता है.

मीन राशि: मीन राशि की विवाहित महिलाओं को हरियाली तीज के दिन सफेद मिठाई और दूध का भोग लगाना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)