Hariyali Amavasya July 2022: हिंदू धर्म में हर माह पड़ने वाली अमावस्या की तिथि का बहुत महत्व है. लेकिन सावन माह के हरियाली अमावस्या का अपना अलग ही महत्व है. मान्यता है कि हरियाली अमावस्या (hariyali amavasya 2022 in hindi) के दिन शिव जी की पूजा पितृ के रुप में करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. इस बार सावन माह की हरियाली अमावस्या 28 जून को है. आइए जानते हैं इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए कैसे करें शिव जी की पूजा और क्या है इसका महत्व.

यह भी पढ़ें: Hariyali Amavasya 2022: हरियाली अमावस्या पर बन रहे ये खास योग, इन उपायों से मिलेगा लाभ

पितरों की शांति के लिए करें ये उपाय

1. हरियाली अमावस्या के दिन किसी योग्य ब्राह्मण को अपने घर बुलाकर भोजन कराएं.

2. इस दिन किसी नदी के किनारे श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान करें.

3. हरियाली अमावस्या के दिन मछली के लिए आटे के गोले नदी में डालें.

4. नदी में काले तिल प्रवाहित करें.

5. गाय को चारा भी खिलाएं.

यह भी पढ़ें: Mahamrityunjay mantra meaning in hindi and lyrics: महामृत्युंजय मंत्र का अर्थ हिंदी में

हरियाली अमावस्या शुभ तिथि

हिंदु पंचाग के अनुसार सावन माह की अमावस्या तिथि का प्रारम्भ 27 जुलाई बुधवार की रात 09 बजकर 11 मिनट से शुरू होगा. जो 28 जुलाई की रात 11 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगा. हिंदू धर्म में उदया तिथि को माना जाता है. इसलिए अमावस्या का व्रत 28 जुलाई को रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें: गाय के गोबर में होती है अद्भुत शक्तियां, ऐसे करें प्रयोग हो जाएंगे मालामाल!

हरियाली अमावस्या पर लगाएं पौधे

सावन के महीने में चारों तरफ हरियाली रहती है इसलिए इसे हरियाली अमावस्या के नाम से जानते हैं. हरियाली अमावस्या के दिन पौधे लगाना बहुत शुभ होता है. धार्मिक मान्यता अनुसार यदि आप हरियाली अमावस्या के दिन पीपल का वृक्ष लगाते हैं.

नोट- यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Opoyi इसकी पुष्टि नहीं करता है.