Happy Nag Panchami Wishes: भारत को त्योहारों का देश इसलिए भी कहते हैं क्योंकि यहां हर तिथि पर कोई ना कोई व्रत या त्योहार पड़ ही जाता है. सावन के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस साल 21 अगस्त को नाग पंचमी पड़ी है और इसी दिन सावन का सातवां सोमवार व्रत भी पड़ा है तो इस साल सावन सोमवार व्रत और नाग पंचमी का अद्भुत संयोग भी बना है. सावन का सोमवार भगवान शंकर को समर्पित होता है और नाग का संबंध भी महादेव से ही है तो इस दिन महादेव की कृपा पाने का सबसे बेहतरीन तरीका है. इस दिन आप अपनों को नाग पंचमी की ढेरों शुभकामनाएं भेजे और इस खास दिन को हंसी-खुशी मनाएं.

यह भी पढ़ें: Sawan 7th Somwar 2023: 25 साल बाद सावन के सोमवार व्रत में पड़ी है नाग पंचमी, तुरंत करें ये काम बरसेगी महादेव की कृपा!

सभी को भेजें नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Nag Panchami Wishes)

1.नाग महादेव का आभूषण है
श्री विष्णु भगवान का सिंहासन है
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई
उन नाग देवता का आज वंदन है
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

2.शिव शंकर के गले में विराजे
ऐसी है नाग देवता की माया
मन से करो नाग देवता की आराधना
हमेशा रहेगा उनके साथ खुशियों का साया
हैप्पी नाग पंचमी 2023

3.सावन के महीने में नाग पंचमी का त्योहार है
भगवान शिव के गले में सांपों का हार है
जो पिलाए दूध सच्चे मन से सांपों को
उनका महादेव करते बेड़ापार है
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

4.भोले नाथ के प्यारे हैं नाग देवता,
करते हैं सभी की मनोकामना
होंगे सब काम पूरे आप सबके,
अगर रहे आपके मन में शुद्धता
नाग पंचमी की शुभकामनाएं

5.सावन का महीना है
नागपंचमी का त्योहार है
शिव भोले की कृपा है
खुशियों का हर ओर समा है
आप सभी को नाग पंचमी की शुभकामनाएं

6.आपके जीवन में आए सुख, शांति और लक्ष्मी
मुबारक हो आपको इस साल नाग पंचमी
हर हर महादेव, ओम नम: शिवाय

नाग पंचमी पूजा का शुभ मुहूर्त (Nag Panchami 2023 Puja Muhurat)

इस दिन का शुभ योग 20 अगस्त 2023 की रात 09.59 से प्रारंभ होगा जो सुबह 21 अगस्त 2023 की रात 10.21 बजे तक है. शुक्ल योग का शुभ योग 21 अगस्त की रात 10.21 बजे से 22 अगस्त की रात 10.18 तक रहेगा. नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त 21 अगस्त की सुबह 06.21 से लेकर सुबह 11.06 बजे रहेगा. 21 अगस्त को सावन का सातवां सोमवार पड़ा है और इस दिन शुभ नामक योग बनेगा जो चित्रा नक्षत्र भी होगा. इस साल नाग पंचमी का पर्व अधिकमास के बाद और सावन सोमवार के दिन पड़ा है. इस दिन नाग को दूध पिलाने और पूजा करने का प्रावधान है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़े: Nag Panchami 2023: नाग पंचमी के दिन भूलकर भी ना करें ये काम वरना 7 पीढ़ियों तक लगेगा दोष!