Happy Ganesh Chaturthi Images: सनातन धर्म में मान्यता है कि भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था. उनका जन्मोत्सव लगभग 10 दिनों तक मनाया जाता है. लोग गणेश जी की मूर्ति की स्थापना अपने घर, क्षेत्र या शहर में करते हैं और धूमधाम से 3, 5, 7 या 10 दिनों के बाद मूर्ति विसर्जन कर देते हैं. भगवान गणेश हिंदू धर्म में सर्वप्रथम पूजनीय हैं और उन्हें ये वरदान उनके पिता भगवान शंकर ने दिया है. इस साल 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी का महोत्सव प्रारंभ हुआ है और देशभर में इसके लिए भक्त उत्साहित हो चुके हैं. गणेश चतुर्थी के दिन आपको अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और परिजनों को शुभकामनाएं भी भेजनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Happy Ganesh Chaturthi 2023 Wishes: अपने दोस्तों को भेजें गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं, फिर बोलें ‘गणपति बप्पा मोरिया’

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Ganesh Chaturthi Images)

Happy Ganesh Chaturthi Images
गणेश चतुर्थी महोत्सव 2023 (फोटो साभार: Unsplash)

1.आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाएं
आपकी सारी दुख विपत्तियां कट जाएं
श्री गणपति बप्पा जी आपके घर आएं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi Images
फिल्म गणेश चतुर्थी पर 10 लगाएं ये तरह के भोग. (फोटो साभार: Unsplash)

2.रूप बड़ा निराला गणपति मेरा सबसे प्यारा
जब भी आए कोई मुसीबत, दूर हो गया वो सारा
गणपति बप्पा मोरिया
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2023

Happy Ganesh Chaturthi Images
गणेश चतुर्थी भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है. (फोटो साभार: Twitter/@NiteshNRane)

3.आपका और खुशियों का जन्म जन्म का साथ हो
आपकी तरक्की की आप हमेशा मिसाल रहो
जब मुश्किल आए माय फ्रेंड गणेश हमेशा साथ हो
Ganesh Chaturthi ki Shubhkamnayien

Happy Ganesh Chaturthi Images
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2023. (फोटो साभार: Unsplash)

4.सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं पूजा तेरी
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi Images
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2023. (फोटो साभार: Unsplash)

5.दिल से भी मांगोगे मिलेगा, ये गणेश जी का दरबार है
यहां भक्तों को प्यार और बुराइयों को नाश मिलेगा
गणेश चतुर्थी आपके लिए शुभ हो

Happy Ganesh Chaturthi Images
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2023. (फोटो साभार: Unsplash)

6.गणेश चतुर्थी महापर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाएं
मंगलमूर्ति भगवान श्रीगमेश आपके जीवन के विघ्न दूर करें
आपके घर अपार खुशियां और समृद्धि प्रदान करें
हैप्पी गणेश चतुर्थी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, भगवान गणेश की पूजा करने से विघ्न दूर होते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. गणेश जी का वाहन चूहा है और गणपति महोत्सव के दिनों में उनकी सवारी को बिल्कुल भी परेशान ना करें. किसी भी जानवर के प्रति प्यार भाव दिखाएं और उन्हें बिल्कुल भी परेशान ना करें. अगर आपकी सामर्थ्य है तो अपने सामने दिखे बेबस लाचार और भूखे को भोजन जरूर कराएं. हो सके तो उनकी मदद भी करें इससे आपको उनकी दुआएं तो मिलेंगी साथ में गणपति की विशेष कृपा आपके ऊपर होगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढे़ं: Ganesh Chaturthi 2023 Bank Holiday: गणेश चतुर्थी पर कब-कब है छुट्टी? जानें आपके शहर में बैंक हॉलीडे है या नहीं