Hanuman Jayanti 2023: हर साल चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है. ज्योतिषियों का कहना है कि इस साल हनुमान जयंती का पर्व बेहद खास होने वाला है. इस दिन गुरु और शुक्र की शुभ स्थिति महालक्ष्मी योग बना रही है. महालक्ष्मी योग धन, वैभव और भाग्य का कारक माना जाता है. आइए जानते हैं हनुमान जयंती पर बनने वाले महालक्ष्मी योग से किन चार राशियों को लाभ होने वाला है.

यह भी पढ़ें: Vaishakh Month 2023: इस दिन से शुरू हो रहा है वैशाख का महीना, ऐसे करें भगवान विष्णु और अपने पितरों को प्रसन्न

वृष राशि- वृष राशि के जातकों के लिए महालक्ष्मी योग बहुत ही शुभ फल देने वाला है. वृष राशि के लिए शश और मालव्य राजयोग भी रहेगा. आर्थिक मोर्चे पर प्रगति होगी. आय में वृद्धि की संभावना है. नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को शुभ समाचार मिलने की प्रबल संभावनाएं बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: Chaitra Purnima 2023 Upay: पूर्णिमा की रात कर दें ये एक काम, चमक जाएगी रूठी किस्मत!

कन्या राशि – कन्या राशि के जातकों को भी महालक्ष्मी योग का लाभ मिलेगा. आकस्मिक धन लाभ के योग बन रहे हैं. भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा. आय में वृद्धि की संभावनाएं हैं. पद, प्रतिष्ठा और पदोन्नति के योग बन रहे हैं. सम्मान मिलेगा. सेहत अच्छी रहेगी. घर के सदस्यों का सहयोग मिलेगा.

यह भी पढ़ें: हनुमान जयंती पर सिंदूर के ये छोटे से उपाय, देगी सफलता और समृद्धि

मकर राशि – मकर राशि के जातकों के लिए महालक्ष्मी योग किसी वरदान से कम नहीं होने वाला है. लंबे समय से रुके हुए काम तेजी से पूरे होंगे. धन लाभ का योग बना हुआ हैं. खासकर व्यापारी वर्ग के लिए समय बहुत ही अनुकूल रहेगा. साझेदारी के व्यवसाय में बहुत लाभ होगा. अविवाहित जातकों की मनोकामना भी पूरी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: महालक्ष्मी योग से Hanuman Jayanti पर चमकेगी इन राशियों की किस्मत

कुंभ राशि– कुंभ राशि के लोगों के लिए महालक्ष्मी योग बहुत ही शुभ साबित होने वाला है. कुंभ राशि में मालव्य और त्रिकोण राजयोग भी बन रहा है. पैसों से जुड़ी परेशानी से छुटकारा मिल सकता है. कर्ज और खर्चों से जुड़ी परेशानी टलने वाली है. बैंक बैलेंस ठीक से मेंटेन कर पाएंगे. कार्यस्थल पर आप अपने काम से बहुतों का दिल जीतेंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)