Chaitra Purnima 2023 Upay: हिंदी धर्म में पंचांग को महत्वता दी गई है. जिसके अनुसार, साल में 12 पूर्णिमा तिथियां होती हैं. हर महीने एक पूर्णिमा आती है और उन माहों की पूर्णिमा को अलग-अलग नामों से जानते हैं. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को चैत्र पूर्णिमा कहते हैं. ऐसा माना जाता है कि  चैत्र पूर्णिमा के दिन ही हनुमान जी का जन्म हुआ था. इस साल 6 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा पड़ रही है जिस दिन देशभर में हनुमान जयंती भी मनाई जाएगी. ऐसे में अगर आप कुछ उपाय करते हैं तो ये आपके जीवन में अलग प्रभाव लेकर आएगी.

यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जी को सिंदूर क्यों लगाते हैं? जानें इसके पीछे का रहस्य

पूर्णिमा की रात कर दें ये एक काम (Chaitra Purnima 2023 Upay)

6 अप्रैल 2023 को चैत्र पूर्णिमा पड़ रही है जिस दिन हनुमान जयंती भी है. ऐसे में अगर कई उपया कारगर होते हैं. अगर कोई अपने जीवन में कई परेशानियां हैं तो पूर्णिमा की रात आपको एक उपाय कर लेना चाहिए जिससे आपकी परेशानियां दूर हो दूर हो जाएंगी.

1. पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठकर मंदिर में स्थित पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना चाहिए. उनके सामने धूपबत्ती जलाकर देसी घी का दीया जलाना चाहिए. इसके बाद पीपल देव से घर की विपदा दूर करने की प्रार्थना करनी चाहिए.

2. पूर्णिमा की रात 11 कौड़ियों पर हल्दी लगाएं और मां लक्ष्मी की प्रतिमा पर अर्पित करें. जिसके बाद दिन उसी दिन उठाकर लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें.

3. पूर्णिमा की शाम किसी मंदिर जाकर घर परिवार की सुख-शांति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए. अगर मंदिर मां लक्ष्मी का हो तो सोने पे सुहागा हो सकता है. ऐसा करने से हर बाधाओं से मुक्ति मिलती है.

4. अगर आपके मन में कोई इच्छा है जो तमाम कोशिशों के बाद भी पूरी नहीं हो रही हो तो पूर्णिमा की रात एक उपाय करें. भगवान शिव और मां पार्वती को सफेद चंदन लगाकर सफेद फूल चढ़ाएं.

5. किसी चीज पर अपनी इच्छा को बहुत ही छोटे या सीमित शब्दों में लिखकर उसका अफिरमेशन करना शुरू कर दें. इसके बाद निश्चिंत होकर सो जाएं, उसके बारे में सोचे नहीं, ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से इच्छाएं पूरी हो जाती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: हनुमान जयंती पर सिंदूर के ये छोटे से उपाय, देगी सफलता और समृद्धि