Guruwar Ke Upay In Hindi: सनातन धर्म में प्रत्येक दिन किसी न किसी भगवान को अर्पित माना गया है और माना जाता है कि दिन के महत्व को ध्यान में रखते हुए कुछ खास उपायों को करने से आपको जीवन में बहुत सारे लाभों की प्राप्ति हो सकती है. इस क्रम में गुरुवार का दिन (Guruwar Ke Upay) भगवान विष्णु को समर्पित माना गया है. ऐसे में गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा कर के उनकी विशेष कृपा प्राप्त की जा सकती है, तो चलिए आज हम आपको गुरुवार के दिन किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे में बताते हैं, जिनको अपनाकर आप अपने जीवन को सुखी व समृद्ध बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2022: जानें हरियाली तीज की डेट, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
गुरुवार के उपाय –
1- व्रत धारण करें
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन व्रत धारण करना आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो सकता है. ऐसा करने से न सिर्फ आप को स्वास्थ्य संबंधी लाभ प्राप्त होते हैं, बल्कि आपके बरसों से रुके हुए कार्य भी पूरे होने लगते हैं.
2- पीली वस्तुओं का दान
गुरुवार का दिन दान दक्षिणा के मामले में काफी उत्तम माना जाता है. इस दिन साधक को विधि विधान से भगवान की पूजा अर्चना करने के साथ ही जरुरतमंदों को पीली वस्तुओं का दान करना चाहिए. इन वस्तुओं में आप सोना, हल्दी, चना, पीले फल और गुड़ आदि जैसी चीजें शामिल कर सकते हैं. ऐसा करने से आपका भाग्य सोने की तरह चमक उठेगा.
यह भी पढ़ें: Happy Hariyali Aamavasya Wishes: हरियाली अमावस्या पर भेजें हार्दिक शुभकामनाएं, महादेव के नाम से शुरू करें दिन
3- पीले वस्त्र धारण करें
गुरुवार के दिन पीले वस्त्र धारण करना बहुत ही शुभ होता है. इसलिए इस दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए. यदि आप पीले कपड़े धारण नहीं कर पा रहे हैं, तो आप पीले रंग का रुमाल या अंगौछा जैसा कोई वस्त्र अपने साथ रख सकते हैं.
4- मंत्र का जाप
बृहस्पति गुरु का संस्कृत नाम है, जिसे गुरुवार का स्वामी ग्रह माना जाता है. बता दें कि गुरुवार के दिन बृहस्पति मंत्र का जाप करना अत्यंत कल्याणकारी माना गया है. अगर आप गुरुवार के दिन पूजा पाठ में मंत्रों का शामिल करते हैं, तो आपकी पूजा पाठ और भी ज्यादा प्रभावशाली हो जाती है. इसके साथ ही भगवान विष्णु की कृपा से आपके समस्त कष्ट दूर होते हैं व आपके जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)