Gangajal Ke Upay In Hindi:  हिंदू धर्म (Religion) में गंगाजल अधिक पवित्र माना गया है. इसका इस्तेमाल पूजा-पाठ में किया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि गंगा नदी (Ganga River) के पानी से सभी प्रकार के पापों से छुटकारा मिलता है. कहा जाता है कि जो व्यक्ति गंगाजल (Gangajal) को स्पर्श करता है उसे स्वर्ग की प्रप्ति होती है. मान्यता है कि जहां यह जल छिड़का जाए, वह जगह शुद्ध हो जाती है.वहीं इस जल को धार्मिक कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में गंगाजल के कई उपाय बताए गए हैं, जिनको करने से इंसान की कई तरह की परेशानियां दूर होंगी. आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की इस दिशा में तांबे का सूरज लगाने से नहीं होगी धन की कमी! जानें नियम

गंगाजल के उपाय

1. नौकरी

गंगाजल के उपाय करने से जॉब जल्दी मिल जाती है. इस उपाय को करने के लिए आप लगातार 40 दिनों तक पीतल के लोटे में साधारण जल भरकर उसमें गंगाजल की 11 बूंदे डाल दें. अब इस पानी को 5 बेलपत्र के साथ शिवलिंग पर चढ़ा दें. कहा जाता है कि ये उपाय करने से नौकरी मिलने का मार्ग प्रशस्त होने लगता है.

यह भी पढ़ें: Guru Gobind Singh Jayanti 2022 Date: कब है गुरु गोविंद सिंह जयंती? जानें उनके जीवन से जुड़ीं अहम बातें

2. विवाह

अगर आपकी बेटी की शादी नहीं हो रही है तो इसके लिए स्नान करने के जल में गंगाजल और चुटकी भर हल्दी मिला लें. मान्यता है कि ऐसा करने से शादी में आ रही अड़चने दूर हो जाती है और लड़की को योग्य वर मिलेगा.

यह भी पढ़ें: New Year Totka 2023: नए साल पर करें पीली सरसों का ये उपाय, हमेशा रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

3. कर्ज

अगर आप बढ़ते कर्ज की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो इसके लिए आप पीतल के लोटे में गंगाजल भर लें और फिर इसे घर की उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ वाले कोने में रख दें. इस लोटे के मुंह को लाल कपड़े से ढक दें. ऐसा कहा जाता है कि इस उपाय को करने से कर्ज का बोझ कम होने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Durva Plant: घर में लगाएं दूर्वा का पौधा, सभी परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

4. नकारात्मकता

गंगाजल में कई चमत्कारिक गुण पाए जाते हैं. अगर आप गंगाजल को घर में रखते हैं तो इससे निगेटिविटी दूर होती है. हर रोज शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद भक्त पर बनाए रखते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)