Ganesh Chaturthi Pratima Sthapna 2023: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से 10 दिनों तक श्री गणेश महोत्सव मनाया जाएगा. इस बार चतुर्थी 18 सितंबर को होगी और गणपति का विसर्जन 28 सितंबर को चतुर्दशी के दिन किया जाएगा. अगर आप घर पर या सार्वजनिक पंडाल में गणपति की स्थापना करना चाहते हैं तो भी मिट्टी की मूर्ति ही लाएं. इन्हें तीन, पांच, सात दिन या दस दिन तक भी रखा जा सकता है. गणेश प्रतिमा की स्थापना साफ-सुथरे मंच पर करनी चाहिए. भगवान गणेश को पीले वस्त्रों से सजाया जाता है और स्वयं भी पीले वस्त्र धारण करना उत्तम रहेगा. मूर्ति के सामने एक कलश रखें जिसमें एक सुपारी और कुछ सिक्के रखें. श्री गणेश के सामने रखा कलश समृद्धि का प्रतीक माना जाता है और ऐसा करने से आपका खजाना हमेशा भरा रहता है.

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2023 Upay: गणेश चतुर्थी पर करें ये 5 उपाय, जीवन की हर समस्या से मिलेगी मुक्ति

भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम (Ganesh Chaturthi Pratima Sthapna 2023)

किसी को दुख न पहुंचाएं और असहाय लोगों की सेवा करें. असहाय पशु-पक्षियों को कष्ट नहीं होने देना चाहिए क्योंकि श्री गणेश जी को पशु-पक्षियों से बहुत प्रेम है. उन्हें चारा-पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें. गरीब जरूरतमंद लोगों को दान करें. किसी के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग न करें जिससे उन्हें ठेस पहुंचे.

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2023 Puja Vidhi: कैसे करें गणेश चतुर्थी की पूजा? जानें इसका महत्व भी

10 दिनों तक इन कामों से दूर रहें

जिस घर में गणपति का आह्वान किया जाता है उस घर में इन 10 दिनों तक सात्विक भोजन ही करना चाहिए. दस दिनों तक लहसुन और प्याज का सेवन न करें, मांसाहार और शराब आदि व्यसनों की ओर देखें भी नहीं. चतुर्थी का दिन भगवान गणेश का दिन है, इस दिन चंद्र दर्शन वर्जित है. काले कपड़े पहनने से भी बचें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)