Devshayani Ekadashi 2022: हर एकादशी (Ekadashi) को अलग-अलग नामों से जाना जाता है. आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी (Ekadashi 2022) को देवशयनी कहा जाता है. इस बार देवशयनी एकादशी 10 जुलाई को है. हिंदू धर्म में आषाढ़ के महीने में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का खास महत्व माना गया है. हिन्दू (Hindu) पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महीने में एकादशी दो बार आती है. हर महीने में पहली एकादशी कृष्ण पक्ष में और दूसरी शुक्ल पक्ष में पड़ती है. इस तरह साल में कुल 24 एकादशी आती है.

यह भी पढ़ें: सावन के महीने में इन 5 राशि वालों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

देवशयनी एकादशी के दिन आप भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय कर सकतें है. जिस आपको भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आर्शीवाद प्राप्त होगा.

करियर के लिए- 

टीवी 9 नवभारत न्यूज़ के अनुसार, देवशयनी एकादशी के दिन सौभाग्य प्राप्ति के लिए व्रत रखें. ब्राह्मणों को दान दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त करें. ऐसा करने से कुंडली के ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है. आपको हर बिगड़ा कार्य बनने लगता है. अच्छी और नई जॉब के मोके मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: इन चीजों का करें गुप्त दान, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

सुख सम्रद्धि के लिए –

सुख सम्रद्धि के लिए आप इस दिन श्री सूक्त का पाठ करें. ऐसा करने से आपको देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी है और दूध में केसर मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें. इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. आर्थिक संबंधित परेशानियों से निजात मिलती हैं. साथ ही घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती.

यह भी पढ़ें: रविवार के दिन तुलसी के साथ न करें ये 4 काम,वरना घर में आएगी दरिद्रता-गरीबी

पापों से मुक्ति के लिए –

देवशयनी एकादशी के दिन सुबह टाइम से उठें. स्न्नान करते समय आप पानी में थोड़ा सा आंवले का रस मिलाएं. ऐसा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष एकादशी पर ऐसा करना अधिक फलदायी होता है. ऐसा करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है.

यह भी पढ़ें: तुलसी के पत्ते भूलकर भी इस दिन न तोड़े, वरना हो जाएंगे कंगाल

भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के आर्शीवाद के लिए-

देवशयनी एकादशी के दिन आप भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की एक साथ पूजा करें. दक्षिणावर्ती शंख में गंगा जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें. यदि आप ऐसा करते हैं. तो देवी लक्ष्मी प्रसन्न होंगी. साथ ही भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होती है.

 Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.