Dev uthani Ekadashi 2022 Upay: इस साल 4 नवंबर 2022 को देवउठनी एकादशी है (Dev uthani Ekadashi 2022). हिंदू धर्म में देवउठनी एकादशी का बहुत महत्व माना जाता है. मान्यता है कि देव उठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी 4 मास की योग निद्रा से बाहर आते हैं. देवउठनी एकादशी से विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू हो जाते है. शास्त्रों में कहा गया है कि देवउठनी एकादशी पर राशि के अनुसार कुछ विशेष उपाय करने से मनोकामना पूरी होती है और लक्ष्मी-नारायण का आशीर्वाद प्राप्त होता है. आइए जानते हैं राशि के अनुसार कौन से उपाय करने से शुभ फल की प्राप्ति होगी.

यह भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2022: तुलसी विवाह के बारे जानें जरूरी बातें, इन चीजों को करें पूजा में शामिल

मेष राशि

मेष राशि के लोग देवउठनी एकादशी के दिन श्रीहरि को गुड़ का भोग लगाकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. इससे कर्ज से मुक्ति मिलेगी साथ ही घर में सुख-समृद्धि का वास होगा.

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों को इस दिन भगवान विष्णु को पंचामृत या पंजीरी का प्रसाद अर्पित करना चाहिए. कहते हैं इससे भगवान प्रसन्न होते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

यह भी पढ़ें: Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण के मौके पर 200 साल बाद बन रहा ये अशुभ संयोग, हो जाएं सावधान!

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लोग देवोत्थान एकादशी पर श्रीहरि विष्णु को तुलसी दल अर्पित करें. और नमो नमस्ते तुलसी पापं हर हरिप्रिये मंत्र का जाप करें. मान्यता है इससे सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

कर्क राशि

कर्क राशि के लोग  इस दिन शुभ मुहूर्त में घी का दीपक लगाकर जगत के पालन हार को सफेद चंदन अर्पित करें. और मध्य रात्रि में कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें. इससे संतान संबंधी समस्याओं का निवारण होता है.

सिंह राशि

सिंह राशि के लोग देवउठनी एकादशी पर अच्छे स्वास्थ की कामना पूर्ति हेतु दक्षिणावर्ती शंख में कच्चा दूध और गंगाजल डालकर विष्णु जी का अभिषेक करें.

यह भी पढ़ें: देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी के साथ करें ये 5 उपाय, हर मनोकामना होगी पूरी

कन्या राशि

कन्या राशि के लोग देवउठनी एकादशी पर गीता का पाठ करें ये करना शुभ रहेगा. मान्यता है इससे व्यापार और नौकरी में आ रही बाधाएं दूर होती है.

तुला राशि

तुला राशि  के लोग देवोत्थान एकादशी पर शाम के समय विष्णु जी को पीले फूल और पीली मिठाई का भोग लगाएं. साथ ही पीली वस्तुओं का दान करें. इससे मानसिक और शारीरिक तनाव से मुक्ति मिलेगी.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लोग देवप्रबोधिनी एकादशी के दिन विष्णु चालीसा का पाठ करें. इससे उन्हें शुभ फल मिलेगा. कहते हैं इससे उन्नति के रास्ते खुलते हैं.

धनु राशि

धनु राशि के लोग प्रदोष काल में श्रीहरि को जगाने के बाद गरीबों में कंबल या गर्म कपड़े का दान करें. ये उपाय आर्थिक संकटो को दूर करने के लिए बहुत लाभकारी है.

यह भी पढ़ें: Maghi Purnima 2023: कब है माघ पूर्णिमा? इस दिन देवता आते हैं धरती पर, जानें शुभ मुहूर्त और तिथि

मकर राशि

मकर राशि के लोग इस दिन पवित्र नदी में स्नान कर केसर, केला या हल्दी का दान करें. मान्यता है ऐसा करने पर विवाह में आ रही अड़चने खत्म होती है.

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लोग देवउठनी एकादशी पर व्रत रखकर शाम के समय तुलसी माता को लाल चुनरी अर्पित करें. ये उपाय सम्मान में बढ़ोत्तरी दिलाता है.

यह भी पढ़ें: घर में लाना चाहते हैं धन, वैभव और सुख समृद्धि, तो ये चीजें साबित होंगी वरदान!

मीन राशि

मीन राशि के लोग देवोत्थान एकादशी पर भगवान विष्णु का गंगाजल से स्नान करें, उन्हें तुलसी दल अर्पित करें. ऐसा करने से रोग, दोष खत्म होंगे.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.