Dev Uthani Ekadashi 2022: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत को बहुत पुण्यदायी और शुभ माना गया है. यह देवउठनी एकादशी का व्रत भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा आराधना को समर्पित होता है. मान्यता है कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi 2022 Date) तिथि को भगवान विष्णु 4 माह के निद्रा से जागते हैं. इस एकादशी को देवोत्थान एकादशी और प्रबोधिनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है.

यह भी पढ़ें: kartik purnima 2022: कब है कार्तिक पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त और तिथि

इस साल देवउठनी एकादशी 4 नवंबर को पड़ रही है. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की यह एकादशी तिथि 03 नवंबर 2022 की शाम 07 बजकर 30 मिनट से प्रारंभ होकर 04 नवंबर की शाम 06 बजकर 08 मिनट तक रहने वाली है. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार एकादशी का व्रत 04 नवंबर को रखा जाएगा. माना जाता है कि इस दिन कुछ उपायों को करना अधिक लाभकारी माना गया है. तो चलिए हम आपको बताएंगे उन्हीं चमत्कारी उपायों (Dev Uthani Ekadashi Ke Upay)के  बारे में.

यह भी पढ़ें: Vinayaka Chaturthi 2022 Wishes in Hindi: विनायक चतुर्थी पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं

देवउठनी एकादशी के दिन करें यह उपाय

1.देवउठनी एकादशी के दिन आप भगवान विष्णु को खुश करने के लिए दूध और केसर से उनका अभिषेक करें. माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है.

2.इस दिन आप भगवान विष्णु को तुलसी के पत्ते के साथ सफेद रंग का भोग अवश्य लगाएं. इसके अलावा एकादशी के दिन सफेद रंग का मिष्ठान या फिर खीर भगवान को भोग लगाना सबसे अधिक उत्तम उपाय है. कहा जाता है कि ऐसा करने से धन वृद्धि होती है.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022 Wishes, Quotes in Hindi: छठ पर्व की प्रियजनों को भेजें ये हार्दिक शुभकामनाएं

3.देवउठनी एकादशी के दिन आप मंदिर जाकर भगवान विष्णु को बादाम और नारियल अर्पित करें. ऐसा कहा जाता है कि इस उपाय को करने से सभी कार्य पूरे होते हैं और उनका नतीजा भी उत्तम निकलता है.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: छठ पूजा पर कर लें ये खास उपाय, बरसेगी भगवान सूर्यदेव और छठी मैय्या की कृपा!

4.अगर आप चाहते हैं कि जीवनसाथी का हमेशा साथ बना रहें. तो इसके लिए उपाय भी बताया गया है. इसके लिए देवउठनी एकादशी के दिन स्नान आदि करके साफ कपड़े धारण कर लें और तुलसी के पौधे में जल चढ़ाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)