Tulsi Vastu Tips in Hindi: हिंदू धर्म में तुलसी (Tulsi) के पौधे को काफी शुभ और पवित्र माना गया है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) की मानें तो तुलसी में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का वास होता है, इसलिए लोग इसे घर में लगाकर पूजा करते हैं और जल अर्पित करते हैं. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं और भक्तों पर कृपा बरसाती हैं. हालांकि, ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में तुलसी के पौधे की पूजा और जल चढ़ाने को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं. अगर आप इन्हें नहीं मानते हैं तो आप कई समस्याओं की चपेट में आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Basant Panchami 2023 Date and Time: कब है बसंत पंचमी? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

तुलसी की पूजा और जल चढ़ाने का क्या है नियम?

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, तुलसी की पूजा और जल चढ़ाने को लेकर अगर नियमों का पालन न किया जाए तो मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. शास्त्रों में 2 दिन ऐसे बताए गए हैं, जिनमें तुलसी के पौधे में जल नहीं चढ़ाना चाहिए. इसके पीछे बड़े कारण बताए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Paush Purnima 2023: पौष पूर्णिमा के दिन भूल से भी न करें ये 5 काम, वरना हो जाएंगे बर्बाद!

एकादशी के दिन न तोड़ें पत्ते और न ही चढ़ाएं जल

एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते भूलकर भी नहीं तोड़ने चाहिए और न ही जल अर्पित करना चाहिए. इसके पीछे की बड़ी वजह ये है कि एकादशी के दिन मां तुलसी भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. अगर आप इस दिन तुलसी में जल अर्पित करेंगे तो इससे मां तुलसी नाराज हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें: Magh Month 2023 Ke Upay in Hindi: माघ माह में करें ये खास उपाय, चमक जाएगा आपका भाग्य

रविवार के दिन गलती से भी न चढ़ाएं जल

शास्त्रों की मानें तो रविवार के दिन तुलसी को जल नहीं चढ़ाना चाहिए. इस दिन भी मां तुलसी भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस दिन जल अर्पित करने से उनका व्रत खंडित हो जाता है. ऐसे में रविवार को भूलकर भी तुलसी में जल अर्पित न करें. ऐसा करने से परिवार के सदस्यों पर दुखों का पहाड़ टूट सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)