आयुर्वेद की मानें तो रोज की दिनचर्या का हमारी सेहत के साथ सीधा संबंध होता है. सुबह से लेकर रात तक हम जो भी कार्य करते हैं उसके हिसाब से हमारी जिंदगी की आगे की दिशा तय होती है. ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार, रोजाना किए जाने वाले कामों को लेकर कई बातें बताई गई हैं. ज्योतिष शास्त्र का ज्ञान रखने वाले लोगों के अनुसार, कुछ कामों को सिर्फ उनके समय पर ही करना चाहिए. बेवक्त ऐसे काम करने से हमारा जीवन गलत दिशा में आगे बढ़ता है जिसकी वजह से घर परिवार की खुशहाली खत्म हो सकती है. इसके अलावा व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: New Year 2023 पर भूलकर भी तोहफे में न दें ये चीजें, वरना भुगतने पड़ सकते हैं दुष्परिणाम!

सूरज ढलने के बाद भूल से भी नहीं नहाना चाहिए

ज्योतिष के जानकारों की मानें तो सूरज ढलने के बाद कुछ काम ऐसे होते हैं जिन्हें भूल से भी नहीं करना चाहिए. अगर आपने ये काम किए तो मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती .है शास्त्रों में कहा गया है कि सूरज डूबने के बाद कभी भी व्यक्ति को नहाना नहीं चाहिए. ऐसा करने से आपसे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं जिसके चलते परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा सूरज ढलने के बाद नहाना आपको दरिद्रता की तरफ ले जा सकता है.

यह भी पढ़ें: New Year 2023 से शुरू करें शनि देव के ये अद्भुत उपाय, मिलेगी सफलता और खूब बरसेगा धन!

रात में नहीं धोने चाहिए कपड़े

हमारे यहां कई ऐसे लोग हैं जो दिन में समय नहीं मिलने के चलते रात में अपने कपड़ों को धोते हैं .ज्योतिष शास्त्र की मानें तो रात में कपड़ों को धोना बहुत अशुभ होता है. ऐसा कहा जाता है कि रात में कपड़े धोने से घर में नकारात्मकता का संचार होता है. इसके चलते घर में क्लेश हो सकता है. ज्योतिष शास्त्र में रात के समय कपड़े धोकर खुले आसमान के नीचे फैलाने के लिए भी मना किया गया है क्योंकि ऐसा करने से व्यक्ति के दिमाग पर बुरा असर पड़ सकता है. इसके अलावा आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि शाम के बाद खुली छत पर कपड़े कभी न छोड़े. इससे घर में कलह हो सकता है.

यह भी पढ़ें: काली मिर्च के ये 4 अचूक उपाय बदल देंगे आपकी जिंदगी, धन प्राप्ति के साथ सफलता चूमेगी कदम!

सूर्यास्त के बाद भोजन को न छोड़े खुला

घर में बने खाने को लेकर भी ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि सूर्यास्त के बाद कभी भी भोजन को खुला नहीं छोड़ना चाहिए. इससे नकारात्मक उर्जा फैलने लगती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)