Diwali 2022 Quotes, Wishes in Hindi: कार्तिक अमावस्या को दिवाली (Diwali) का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. 2022 में दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर, सोमवार को मनाया जाएगा. इस दिन माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) के साथ श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है. अधिकतर लोग दिवाली के पर्व आने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. क्योकि दिवाली का महापर्व (Happy Diwali) अपने साथ कई त्योहार  (Happy Diwali Quotes) लेकर आता है.

यह भी पढ़ें: Diwali 2022 पर गिफ्ट में दें ये चमत्कारी पौधे, घर में होगी पैसों की बारिश!

दिवाली (Diwali 2022 Wishes in Hindi) के अवसर पर आप अपने दोस्तों, (Diwali Quotes) परिवार वालों को इन संदेशों के जरिए स्पेशल बधाई संदेश (Diwali Messages in Hindi) भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Diwali 2022: वास्तु के हिसाब दिवाली पर दीये कहां रखें? जानें पूरी डिटेल्स

दिवाली 2022 

1.श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,

दुखों का नाश करें,

प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,

रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं

यह भी पढ़ें: इस Diwali राशी के अनुसार पहने इन शुभ रंगों के कपड़े, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा!

2.दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आंगन हो

पटाखों की गूंज से आसमान रोशन हो

ऐसी आए झूम के ये दीवाली

हर तरफ खुशियों का मौसम हो

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

दिवाली 2022 

यह भी पढ़ें: Diwali 2022 पर घर ही बनाएं ये नेचुरल फेस सीरम, चांद जैसा चमक उठेगा चेहरा!

3.दीए की रोशनी से

सब अंधेरा दूर हो जाए

दुआ है कि आप जो चाहो

वो सब खुशी मंजूर हो जाए

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Diwali 2022 Do’s And Don’ts: दिवाली पर क्या करें, क्या नहीं, जानें सबकुछ

4.पल-पल से बनता है एहसास,

एहसास से बनता है विश्वास,

विश्वास से बनते हैं रिश्ते,

और रिश्ते से बनता है कोई खास!!

आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

दिवाली 2022 

यह भी पढ़ें: Diwali 2022 पर घरवालों को खिलाएं ये स्वादिष्ट व्यंजन, बढ़ेगा प्यार और रिश्तो में आएगी मिठास!

5.ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना

जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना

दुख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना

यह दिवाली बस खुशियों से मनाना

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Diwali Deepotsav 2022: अयोध्या पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, देखें खूबसूरत तस्वीरें

6.दीपों का ये त्योहार,

लाया खुशियां हजार,

मुबारक हो आप सभी को,

दिवाली का त्योहार

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)