Diwali 2022: दिवाली नजदीक आ गई है और लोगों के घरों में सफाई का काम जोरो पर चल रहा है. इस साल 24 अक्टूबर 2022 को दीयों का त्योहार दिवाली मनाया जाएगा. दिवाली पर सफाई करने का खास महत्व माना जाता है. शस्त्रों के अनुसार दिवाली के समय घर में की जाने वाली साफ़-सफाई के दौरान वास्तु का विशेष ध्यान रखना चाहिए. यदि सफाई के दौरान आपको घर में कुछ ऐसी चीजें नजर आ रही है जो मां लक्ष्मी को नापसंद हों तो उन्हें तुरंत घर से निकाल फेंकें और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अच्छे से सफाई करें. आइए जानते हैं कि वो कौन सी चीजें हैं जो मां लक्ष्मी को नाराज कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022: कब है धनतेरस? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

1. टूटे हुए बर्तन

अगर आपके रसोई घर में टूटे हुए बर्तन हैं तो दिवाली की सफाई में उन्हें रसोई से बाहर निकाल दें.  टूटे हुए बर्तन न तो देखने में अच्छे लगते हैं और न ही वास्तु के हिसाब से अच्छे माने जाते हैं. इसलिए जब आप दिवाली की सफाई कर रहे हैं तो इन टूटे हुए बर्तनों को बेच दें और उनकी जगह नए बर्तनों से अपनी रसोई को सजाएं.

2.बंद घड़ी

कहा जाता है कि रुकी हुई घड़ी को घर में रखना अशुभ माना जाता है. घड़ी हमें वक्त बताने का काम करती है और जब वक्त बताने वाले ही थम जाए तो भला उस घर का सही वक्त कौन बताएगा. इसलिए दिवाली की सफाई में या तो इस बंद घड़ी को ठीक करवा लें या फिर इस कूड़े में फेंक दें.

यह भी पढ़ें: Kartik 2022 Festival Calendar: कार्तिक माह में कौन से व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे, देखें

3. बेकार इलेक्ट्रॉनिक सामान

दिवाली को रोशनी का त्योहार कहा जाता है, और इस दिन मां लक्ष्मी का आगमन होता है. घर को लड़ियों और जगमगाती लाइट्स से रोशन किया जाता है. ऐसे में यदि आपके घर में खराब इलेक्ट्रिक सामान है तो उससे घर में कलह-क्लेश बढ़ता है और परेशानियां आती हैं. इसलिए दिवाली पर खराब इलेक्ट्रिक सामान को रिपेयर करवा लीजिये या फिर उन्हें घर से निकाल बाहर कीजिये. अन्यथा आपके घर से लक्ष्मी रूठ सकती है.

यह भी पढ़ें: कब से शुरू हो रहा कार्तिक मास, देखें त्योहारों का पूरा शेड्यूल

4. फटे-पुराने जूते-चप्पल

अक्सर लोग अपने घरों में फटे-पुराने जूते-चप्पल रखे रहते हैं. शास्त्रों के अनुसार घर में बेकार जूते-चप्पलों को रखना अशुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इन चीजों से घर में नकारात्मकता आती है और खुशहाली दूर जाती है. इसलिए दिवाली पर अपने घर से फटे-पुराने जूते-चप्पलों की बाहर निकाल दें और मां लक्ष्मी का स्वागत करें.

यह भी पढ़ें: October 2022 Festival Calendar: अक्टूबर में है व्रत-त्योहारों की भरमार, देखें पूरी लिस्ट

5. खंडित मूर्तियां

हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों की पूजा करने को वर्जित माना गया है. माना जाता है कि ऐसा करने से वास्तु दोष बढ़ता है और घर में अशांति आती है. वैसे तो किसी को भी कभी भी खंडित मूर्तियों की पूजा नहीं करनी चाहिए वरना घर में नकारात्मकता आती है. इसलिए अपने घर की खंडित मूर्तियों को जल में प्रवाहित कर दें और दिवाली पर नई मूर्तियों को लाकर मंदिर में रखें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.