माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक, माता लक्ष्मी की पूजा करने से आर्थिक मोर्चे पर सारी परेशानियों का खात्मा हो सकता है. इसके अतिरिक्त कुबेर और शुक्र ग्रह से भी लाभ मिल सकता है. ऐसा कहा जाता है कि शुक्रवार को विशेष उपाय करने से आप अपने आर्थिक हालात को सुधार सकते हैं. विशेष स्थितियों में नियमित दान करने से भी रुपयों की कमी नहीं रहती है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप किन चमत्कारी वास्तु टिप्स (Vastu Tips) को अपनाकर धन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Sharad Purnima की रात छत पर क्यों रखी जाती है खीर? जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

नौकरी में कैसे बढ़ा सकते हैं पैसा

अगर आप नौकरी में पैसा बढ़ाना चाहते हैं तो वास्तु के अनुसार, शुक्रवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे मिठाई और पानी रख दें. इसके बाद वृक्ष की 3 बार परिक्रमा करें. इसके बाद आप नौकरी में उन्नति की प्रार्थना करें. आप चाहे तो कुछ पीपल के पौधे भी लगवा सकते हैं. ये उपाय करने से नौकरी में आ रही धन की समस्या से आपको छुटकारा मिल सकता है.

कर्ज की समस्या से कैसे पाए छुटकारा?

अगर आप कर्ज से जुड़ी समस्याओं से घिरे हुए हैं तो आप शुक्रवार के दिन नीम की एक लकड़ी घर ले आए. इसके बाद उसे पानी से धोकर साफ कर लें. फिर आप शीशे के बर्तन में नमक मिला पानी में रख दें. इससे कर्ज से जुड़ी समस्याओं से आपको छुटकारा मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: Sharad Purnima 2022: शरद पूर्णिमा के दिन क्या करें और क्या न करें? जानें

कैसे मिल सकती है संपत्ति?

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, इसके लिए आप शुक्रवार को लक्ष्मी मां को गुलाबी फूल की माला अर्पित करें. फिर घी का दीपक जलाकर लक्ष्मी जी की आरती करें. इस दिन अगर आप बालिकाओं को सफेद मिठाई का दान करेंगे तो इससे भी आपको बहुत फायदा मिल सकता है. इस उपाय से आपको विरासत का हिस्सा प्राप्त हो सकता है.

कारोबार में धन की प्राप्ति के लिए अपनाए ये उपाय

अगर आप कारोबार में तेजी लाना चाहते हैं तो इसके लिए आप शुक्रवार के दिन गुलाबी फूल पर बैठी हुई लक्ष्मी जी का चित्र स्थापित करें. इसके बाद आप मां लक्ष्मी को गुलाब का इत्र अर्पित करें. उसी इत्र को नित्य प्रात: प्रयोग करें और फिर काम पर जाए. इस उपाय को अपनाकर आप कारोबार से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Sharad Purnima kheer: शरद पूर्णिमा की खीर कैसे बनाएं? जानें क्या-क्या डालना चाहिए

रुके हुए धन को कैसे कर सकते हैं प्राप्त?

अगर आप अपने रुके हुए धन को प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप शुक्रवार के दिन गरीबों में मिठाई और कपड़े बांट सकते हैं. इसके अलावा आप इस दिन जल में थोड़ा सा दूध मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य दें. इसके बाद आप रुका हुआ धन वापस मिलने की प्रार्थना करें. ऐसा करने से आपको बहुत लाभ मिल सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)