Buddha Purnima: बुद्ध पूर्णिमा काफी खास होता है और इसका महत्व भी काफी माना जाता है. बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) इस साल 5 मई 2023 को होनेवाला है. लेकिन आपको बता दें, इस बार बुद्ध पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. बुद्ध पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण का ये संयोग 130 साल बाद होने जा रहा है. ऐसे में साल 2023 का बुद्ध पूर्णिमा और भी खास हो गया है. इसकी धार्मिक महत्वता और बढ़ गई है. चूकी बुद्ध पूर्णिमा पर होनेवाला चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखनेवाला है तो ऐसे में इसका सूतक काल नहीं होगा. लेकिन ग्रहण का प्रभाव जरूर रहेगा.

बुद्ध पूर्णिमा के दिन आपको खासकर 5 गलतियां बिलकुल नहीं करना चाहिए. आप अगर इससे बचते हैं तो आप पर कृपा बनी रहेगी.

यह भी पढ़ेंः Vaishakh Month 2023 Ends: वैशाख माह की समाप्ति पर क्या करते हैं? यहां जानें इससे जुड़ी हर छोटी-बड़ बात

Buddha Purnima पर 5 गलतियां बिलकुल न करें

– बुद्ध पूर्णिमा के दिन आप तामसिक भोजन को त्याग दें यानी आप मांस मछली का सेवन बिल्कुल न करें. आप लहसुन, प्याज भी न खाएं क्योंकि ये तामसिक भोजन होता है. आप इस दिन पूरा सात्विक भोजन ही ग्रहण करें.

– बुद्ध पूर्णिमा के दिन तुलसी, आंवला या केले के पौधे को नुकसान न पहुंचाएं. ऐसा माना जाता है कि, तुलसी, आंवला और केले के पौधे पर स्वंय माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु का वास होता है.

– पूर्णिमा के दिन रात में दही का सेवन करना वर्जित माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि, इससे चंद्र दोष लगता है और जीवन में धन की हानि होती है और मुश्किलें बढ़ती है.

यह भी पढ़ेंः Buddha Purnima 2023 Remedies: अमीर बनने के लिए बुद्ध पूर्णिमा पर बस कर दें ये 3 काम, हमेशा रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

– पूर्णिमा की रात को चंद्रमा अपनी पूर्ण कलाओं से संपन्न होता है और ये काफी अलौकिक होता है. ऐसे में आप ऐसा कोई काम नहीं करें जिससे चंद्र दोष लगे.

– पूर्णिमा के दिन आप देर तक अपने बिस्तर पर न सोएं. आप सुबह उठकर स्नान कर लें और भगवान विष्णु का ध्यान करें. इसके बाद आप दान भी करें.