Chaitra Purnima Do’s And Don’ts In Hindi: चैत्र के महीने में आने वाली पूर्णिमा को चैत्र पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. इसे चैती पूनम भी कहते हैं. आपको बता दें कि चैत्र मास सनातन धर्म का पहला महीना होता है. ऐसे में यह दिन बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. गौरतलब है कि इस दिन विधि विधान से भगवान सत्य नारायण की पूजा (Chaitra Purnima Do’s And Don’ts) की जाती है. हिन्दू पंचांग के मुताबिक, चैत्र पूर्णिमा का व्रत 5 अप्रैल 2023 रखा जाएगा. लेकिन उदया तिथि के अनुसार पूर्णिमा स्नान 6 अप्रैल 2023 को होगा. चैत्र पूर्णिमा के दिन कुछ कामों को करने की और कुछ कामों को न करने की बात कही गई है. तो चलिए जानते हैं कि पूर्णिमा के दिन क्या करें और क्या न करें.

यह भी पढ़ें: Purnima in April 2023: कब है चैत्र पूर्णिमा? नोट कर लें तारीख, समय और पूजा का मुहूर्त

चैत्र पूर्णिमा के दिन क्या करें –

1- चैत्र पूर्णिमा के दिन विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए.

2- चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन नदी में स्नान करने के बाद पीपल के वृक्ष में कच्चा दुग्ध और गंगाजल अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से पितृ दोष से छुटकारा मिलता है.

3- चैत्र पूर्णिमा के दिन प्रातः नदी किनारे जरुरुतमंदों को भोजन कराने और सामर्थ्य अनुसार दक्षिणा देने से दरिद्रता दूर होती है और घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.

4- चैत्र पूर्णिमा के दिन रात के समय मां लक्ष्मी को सफेद मिठाई और खीर अर्पित करने से आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है.

5- चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन चंद्र देव की पूजा करते हुए चंद्र देव को कच्चे दूध में चावल मिलाकर अर्घ्य दें. इसके अलावा ‘ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: चन्द्रमसे नम:’ या ‘ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम:’ मंत्र का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से रिश्तों में मजबूत आती है व आपस में प्रेम बढ़ता है.

6- चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था. ऐसे में इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु के अलावा हनुमान जी की पूजा का भी विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस दिन विधि विधान से हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्ति के सारे कष्ट मिट जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2023 Upay: इस हनुमान जयंती पर कर लें ये 5 आसान उपाय, चमक जाएगी किस्मत

चैत्र पूर्णिमा के दिन क्या न करें –

1- चैत्र पूर्णिमा के दिन देर तक नहीं सोना चाहिए, ऐसा करने से भगवान विष्णु आपसे नाराज हो जाते हैं.

2- चैत्र पूर्णिमा के दिन तामसिक चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए. ऐसा करना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है.

3- चैत्र पूर्णिमा के दिन किसी भी असहाय व्यक्ति का उपहास नहीं उड़ाना चाहिए या फिर किसी भी व्यक्ति के दिल को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए.

4- पूर्णिमा के दिन गलती से भी तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. तुलसी के पत्ते भगवान विष्णु को बेहद प्रिय हैं, लेकिन इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ना अशुभ माना जाता है.

5- मान्यता है कि पूर्णिमा की रात में दही का सेवन नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से चंद्र दोष लगता है और जीवन में धन हानि समेत कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)