Chaiti Chhath Puja Quotes in Hindi: चैती छठ पूजा का समापन 28 मार्च को हो गया है. सुबह के अर्घ्य का समय (Morning Arag Time) सुबह 6 बजकर 16 मिनट था. व्रती ने इस समय पर अर्घ्य देकर अपने व्रत का समापन कर लिया होगा. इसके बाद भी लोगों में छठ व्रत को लेकर चीजें समाप्त नहीं होती. जब तक हर किसी को प्रसाद ना बंट जाए, महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर खोइंचा ना भर लें तब तक ये व्रत समाप्त नहीं होता है. छठ व्रत बिहारियों के लिए एक इमोशन है जो सदियों से चला आ रहा है और इस व्रत में व्रती के घर-परिवार के लोग भी शामिल हो जाते हैं. चलिए अपने दोस्तों को छठ पूजा के समापन पर कुछ बेहतरीन कोट्स (Chaiti Chhath ki Shubhkamnayien) भेज दीजिए.

यह भी पढ़ें: Happy Chaiti Chhath 2023 Wishes: चैती छठ पूजा की भेजें शुभकामनाएं, बोलें-जय छठी मैया

चैती छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं (Chaiti Chhath Puja Quotes in Hindi)

1. ठेकुआ लाओ, लड्डू को चढ़ाओ, छठी मैया के सभी गुण गाओ,
जय छठी मैया, जय छठी मैया चैती छठ पूजा की सभी को बधाई।।

2. चैती छठ का पावन पर्व, करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम,
आपको मिले सुख-शांति अपार! चैती छठ 2023 की शुभकामनाएं।।

3. इस व्रत को करने से मिलता है, संतान को दीर्घायु का वरदान,
छठ पूजा की आप सभी को हार्दिक शुभकमानाएं।।

Chaiti Chhath Puja Quotes in Hindi
चैत्र छठ पूजा की शुभकामनाएं. (फोटो साभार: Unsplash)

4. ये छठ आपके जीवन में भी लाए उमंग, उल्लास और खुशियां अपार,
मुबारक हो आपको छठ का त्योहार। छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।।

5. छठ का है आज पावन दिन, मिलकर मनाओं खुशियों का त्योहार
आज करो सूर्य देव की पूजा, हैप्पी छठ पूजा 2023।।

6. मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे, सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो ये खुशियों का पर्व
Happy Chhath Puja 2023

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Chaiti Chhath Puja Geet: दिल को लुभाने वाले हैं ये 5 सुपरहिट छठ गीत, मन हो जाएगा भक्तिमय