Buddha Purnima 2023: वैशाख पूर्णिमा का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. इसके साथ ही यह दिन बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए भी बेहद खास है क्योंकि इसी दिन भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. इसलिए वैशाख पूर्णिमा को बौद्ध पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima 2023) भी कहा जाता है. इस साल बुद्ध पूर्णिमा 5 मई को मनाई जाएगी. साथ ही ये बुद्ध पूर्णिमा बेहद खास होगी क्योंकि इस बुद्ध पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण लग रहा है. साथ ही ग्रह-नक्षत्रों का भी अजब संयोग बन रहा है.

यह भी पढ़ें: Sharadiya Navratri 2023: कब से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, पहली बार व्रत रखने वाले ऐसे करें शुरुआत

बुद्ध पूर्णिमा 2023 तिथि

हिन्दू पंचांग के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 04 मई गुरुवार को रात्रि 11 बजकर 44 मिनट से शुरू होकर अगले दिन शुक्रवार 05 मई रात्रि 11 बजकर 03 मिनट तक रहेगी. उदयतिथि के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा 05 मई शुक्रवार को मनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Navpancham Rajyog: 4 राशि वालों के लिए 300 साल बाद बन रहा है ये शुभ राजयोग, मिलेंगे ये फायदे

साल का पहला चंद्र ग्रहण

साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण भी बुद्ध पूर्णिमा के दिन ही लगेगा. 5 मई को चंद्र ग्रहण का समय देर रात 08:45 से 01:00 बजे तक है. चंद्र ग्रहण की समाप्ति दोपहर 01 बजे होगी. चंद्र ग्रहण का परमग्रास समय रात 10 बजकर 53 मिनट पर है.

यह भी पढ़ें: Guru Chandal Yog 2023: 22 अप्रैल से गुरु चांडाल योग लाएगा 7 महीने की मुसीबत, जानें बचने के उपाय

3 राशियों की मिलेगी उन्नति

मेष: 5 मई को बने दुर्लभ संयोग से आपकी राशि के लोगों को लाभ मिल सकता है. व्यवसायियों को लाभ कमाने का अवसर प्राप्त होगा. आप अपने व्यापार का विस्तार करने में सफल रहेंगे. आपके पार्टनर को प्रमोशन मिल सकता है.

सिंह: बुद्ध पूर्णिमा के दिन दुर्लभ संयोग बनने से सिंह राशि के जातकों को वाद-विवाद के मामलों से छुटकारा मिल सकता है. कोर्ट का फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेंगे. कोई नया काम शुरू करने के लिए समय अच्छा है.

मकर: 5 मई को चंद्र ग्रहण और बुद्ध पूर्णिमा का संयोग मकर राशि के जातकों के लिए भाग्योदय जैसा हो सकता है क्योंकि मकर राशि वाले लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग आपको मिलेगा. नई कार या नया घर खरीदने की संभावना है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)