Akshay Tritiya 2023: हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के रुप में मनाया जाता है. इस दिन को बेहद शुभ माना जाता है और यह दिन मां लक्ष्मी को समर्पित माना गया है. इस दिन को अखा तीज के नाम से भी जाना जाता हैं. इस साल अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya 2023) का पर्व 22 अप्रैल को मनाया जा रहा है. मान्यतानुसार, इस दिन सोना खरीदना बहुत ही शुभ होता है. ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है. लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं, जो सोना खरीद नहीं सकते हैं. ऐसे में आज हम बताने वाले हैं कि ऐसे लोग अक्षय तृतीय के दिन कुछ अन्य चीजें खरीदकर ला सकते हैं, जिनका फल सोने की खरीददारी के बराबर ही होता है. तो चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya त्योहार मानने के पीछे के 5 कहानियां जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

1- कौड़ी

अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya 2023) के दिन अगर आप सोने की वस्तु नहीं खरीद पा रहे हैं, तो आप इस दिन कौड़ी खरीदकर मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करनी चाहिए और विधि विधान से पूजन करने के बाद कौड़ियों को लाल कपड़े में लपेट कर तिजोरी में रख देना चाहिए. ऐसा करने से आपके घर में कभी भी धन की कमीं नहीं होती है.

2- श्री यंत्र

अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya 2023) के दिन आप सोने की जगह श्रीयंत्र खरीदकर ला सकते हैं. गौरतलब है कि अक्षय तृतीया के दिन श्री यंत्र खरीद कर घर लाने से और रोजाना पूजन करने से मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न रहती हैं और आपके धन के भंडार हमेशा भरे रहते हैं.

यह भी पढ़ेंः Vastu Tips For Money: खूब मेहनत के बाद भी नहीं आ रहा पैसा, तो तुरंत अपनाएं ये अचूक उपाय

3- जौ-

अगर आप अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya 2023) के दिन सोने की चीज खरीद पाने में सक्षम नहीं हैं, तो आप इस दिन जौ खरीदकर जरूर लाएं. मान्यतानुसार, शास्त्रों में जौ को स्वर्ण के समान माना जाता है. इसलिए इस दिन जौ की खरीदारी से भी सोने के समान ही फल प्राप्त होता है. आपको जौ लाकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा में अर्पित करने हैं और फिर इन्हें उठाकर लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख देना है. ऐसा करने से आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.

4- पारद शिवलिंग

अक्षय तृतीया  (Akshay Tritiya 2023) के दिन पारद शिवलिंग खरीद कर जरूर लाएं. इसे घर लाकर रोजाना विधि विधान से पूजन करने से सोने के बराबर ही फल प्राप्त होता है. आपको बता दें कि ऐसा करने से आप पर भगवान शिव और मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. जिसके फलस्वरूप आपके कष्ट दूर होने के साथ साथ धन वैभव की प्राप्ति होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)