Veeran Box Office Collection Day 9: तमिल फिल्म वीरन को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन भी किया था. लेकिन अब फिल्म की कमाई में कमी आती जा रही है. सिंगल भाषा के कारण फिल्म की कमाई में गिरावट आई है लेकिन फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है. फिल्म वीरन छोटे बजट और छोटे स्टारकास्ट की फिल्म है उसके बाद भी फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है. हालांकि फिल्म का वो कलेक्शन नहीं है जो दूसरी फिल्में भी हुआ करती थीं. फिलहाल चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म वीरन ने 9 दिनों में कितने की कमाई की है?

यह भी पढ़ें: Box Office पर कृति सेनन ने दी है 9 साल में 7 फ्लॉप फिल्में, फिर भी करोड़ों की है Net Worth

फिल्म वीरन ने 9 दिनों में कितना कमाया? (Veeran Box Office Collection Day 9)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म वीरन ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म ने दूसरे दिन 1.50 करोड़, तीसरे दिन 1.57 करोड़, चौथे दिन 80 लाख, पांचवे दिन 70 लाख, छठवें दिन 66 लाख और सातवें दिन 6 लाख, आठवें दिन 25 लाख और 9वें दिन 20 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 8 दिनों में 7.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. सिंगल भाषा के लिए ये कलेक्शन अच्छा माना जा रहा है. इसके पहले रावणासुर, कस्टडी, जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गईं, वहीं फिल्म पिचैककरण 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया. फिल्म ने 35 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था और वो साल 2016 में आई फिल्म पिचैककरण का सिक्वल थी.

यह भी पढ़ें: Gadar 2 Release Date 2023: गदर-2 कब रिलीज होगी? जानें बजट, स्टार समेत पूरी जानकारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म वीरन में विनर राय, मुनीशकांथ, काली विनकट और अनीता राज मुख्य किरदारों में नजर आए हैं. फिल्म तमिल भाषा में ही रिलीज हुई है और खबर है कि फिल्म 25 से 35 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई है. आमतौर पर सिंगल भाषा में बनने वाली फिल्में काफी कम बजट में ही बनती हैं. फिल्म वीरन बॉक्स ऑफिस पर अभी तो अच्छा कर रही है लेकिन आगे कितनी कमाई करती है ये आने वाला समय ही बताएगा.

यह भी पढ़ें: Animal Release Date: रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ रिलीज डेट पर है कंफ्यूजन? तो यहां जानें फिल्म की कास्ट, बजट समेत पूरी जानकारी