Tulsi Vivah 2022: हर वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि के दिन तुलसी विवाह का आयोजन किया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु के शालीग्राम अवतार और माता तुलसी का विवाह किया जाता है. इस बार तुलसी विवाह 5 नवम्बर 2022 (Tulsi Vivah 2022 Date) के दिन मनाया जाएगा. इस अवसर पर विवाहित महिलाएं अपने परिवार के सुख-समृद्धि के लिए तुलसी विवाह करती हैं और तुलसी के पौधे की पूजा-अर्चना करती हैं. हिन्दू मान्यता के मुताबिक इस दिन कुछ कामों को करने की मनाही है. तो चलिए हम आपको बताएंगे इस दिन क्या करें और क्या न करें.

यह भी पढ़ें: Kartik Purnima 2022: कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान क्यों किया जाता है? जानें इसका महत्व

तुलसी विवाह पर करें ये काम

-अगर आप तुलसी विवाह कर रहे हैं. तो इससे पहले पूरी तरह से स्नान कर लें. व्यक्ति के शुद्ध होने के बाद ही कोई शुभ तुलसी पूजन कर सकता है.

-आप इस बात का विशेष ध्यान रखें कि तुलसी के पौधे को किसी गंदगी के पास न रखें. आप तुलसी को स्वच्छ वातावरण में रखें.

यह भी पढ़ें: Maghi Purnima 2023: कब है माघ पूर्णिमा? इस दिन देवता आते हैं धरती पर, जानें शुभ मुहूर्त और तिथि

-तुलसी विवाह करने से पहले से आप तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाएं.

-अगर आप तुलसी विवाह पूजा के एक भाग के रूप में मिट्टी में गन्ना लगाते हैं तो यह देख लें कि पौधे में कोई क्षय या सड़ांध नहीं है.

यह भी पढ़ें: Shani Pradosh Vrat 2022 Date: कब है शनि प्रदोष व्रत? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

तुलसी विवाह पर करें ये काम

-तुलसी विवाह पर आप शराब का सेवन करने के बाद तुलसी के पौधें को नहीं छुएं.

-तुलसी पूजन करते समय इसके पौधे लगाने के लिए प्लास्टिक के बर्तनों के प्रयोग से बचें.

यह भी पढ़ें: Kartik Purnima 2022: मां लक्ष्मी को करना चाहते हैं प्रसन्न, तो कार्तिक पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय

-अगर आप तुलसी विवाह कर रहे हैं तो पौधें को बिना हाथ धोए भूलकर भी न छुएं

-तुलसी के पौधे के पास ऊंची आवाज में बात करने से बचना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)