Mahalaya 2022 Wishes, Quotes, Messages in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार पितृपक्ष के अंतिम दिन यानी अमावस्या के दिन महालया पर्व मनाया जाता है. इस साल महालया का पर्व आज (25 सितंबर) मनाया जा रहा है. महालय के त्योहार के दिन 16 दिनों तक पितरों के तर्पण के बाद उनकी विदाई की जाती है. महालया अमावस्या के बाद ही नवरात्रि (Navratri) की शुरूआत होती है. आप आज महालया (Mahalaya) पर माता की उपासना कर उनकी विशेष कृपा पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Sarva Pitru Amavasya 2022 timings: अमावस्या कब से शुरू और कितने बजे तक खत्म होगी? जानें मुहूर्त

महालया पर्व के अवसर पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं (Mahalaya Wishes) भेजते हैं. तो हम आपके लिए लेकर आए हैं. महालया पर्व के कोट्स (Mahalaya Quotes) और बधाई संदेश (Mahalaya Messages), जिनके जरिए आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वालों को महालया पर्व (Mahalaya) की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Navratri 2022: महालया कब है? जानें इसका असल महत्व और इतिहास

Mahalaya 2022 Wishes, Quotes, Messages in Hindi

1.या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।। महालया की हार्दिक शुभकामनाएं.

2.मां शक्ति का वास हो, संकटों का नाश हो, हर घर में सुख-शांति का वास हो, जय माता दी! महालया की बहुत शुभकामनाएं.

3.महालया अमावस्या के शुभ अवसर पर आपके और आपके पूरे परिवार को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: क्या Mahalaya Amavasya पर नॉन वेज खा सकते हैं? जानें पितृ अमावस्‍या के दिन क्या नहीं करना चाहिए

4.चारि दिके शिउली फुलेर गोंधो, अक्षर मेघ, काश फुलेर बॉन, ढाकर बजना जनन डिचे मेर आगमों. सुभो महालया

5.मां अम्बे की शरण में बीते उम्र सारी, कभी न आए कोई संकट भारी. महालया के शुभ अवसर पर आपको मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं.

6.है शेर की सवारी, मेरी मैया की छवि अति प्यारी. दुखों-संकटों को मिटाने वाली, मां दुर्गा हैं हर शत्रु पर भारी.महालया की हार्दिक शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें: Sarva Pitru Amavasya 2022: सर्वपितृ अमावस्या पर ऐसे करें पितरों की विदाई, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि

7. माँ दुर्गा से आपके सभी दोषों को दूर करने और आपको खुशियाँ देने की कामना करता हूँ. अपने जीवन को आनंद और सफलता के रंग से भर दें, और आपको आपकी सभी इच्छाओं और आशाओं के लिए शांति प्रदान करें. महालया मुबारक!

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)