Indian Railways: कई बार ऐसा होता है कि हम कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं और अपना ट्रेन का रिजर्वेशन (Train Reservation) करा लेते हैं, लेकिन सफर से कुछ दिन पहले ही अचानक हमें अपना ट्रेन का टिकट कैंसिल (Train ticket cancel) कराना पड़ता है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आज हम अपने इस लेख में यह बताएंगे कि ट्रेन का टिकट कैंसिल कराने पर कितने रुपये वापस मिलेंगे. भारतीय रेलवे (Indian Railways) के कई ऐसे नियम हैं, जिसके बारे में सभी लोग नहीं जानते हैं तो आइए आज हम आपको रेलवे के टिकट कैंसिलेशन के नियम के बारे में बताते हैं. अगर आप सफर से 48 घंटे पहले ट्रेन का टिकट कैंसिल कराते हैं तो आपको कितने रुपये वापस मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: कम बजट में करें वैष्णो देवी से लेकर गोल्डन टेंपल तक की सैर, IRCTC लाया ये शानदार टूर पैकेज

अगर आपने AC क्लास या फिर एग्जीक्यूटिव क्लास का टिकट बुक करा रखा है और आप ट्रेन के स्टेशन छोड़ने से 48 घंटे पहले ही टिकट कैंसिल करा देते हैं तो ऐसे स्थिति में उस टिकट की राशि में 240 रुपये काट लिए जाएंगे और बकाया राशि आपके खाते में क्रेडिट कर दी जाएगी. अगर आपने AC 2 टियर या फिर फर्स्ट क्लास का टिकट बुक करा रखा है और आप उस टिकट को 48 घंटे पहले कैंसिल कराते हैं तो आपके टिकट में से 200 रुपये की राशि काट ली जाएगी और बकाया पैसा आपको मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: इस देश में तीन पटरियों पर चलती है ट्रेन, जानें Railway Track से जुड़ी अनोखी बातें

AC 3 टियर, चेयर कार या फिर एसी 3 इकोनॉमी क्लास में आपने टिकट बुक करा रखा है और 48 घंटे पहले टिकट को कैंसिल कराते हैं तो आपकी टिकट की राशि में से 180 रुपये काट लिए जाएंगे और बाकी का पैसा आपके खाते में आ जाएगा. इसके अलावा अगर आपने स्लीपर या फिर सेकेंड क्लास में टिकट बुक करा रखा है तो आपके टिकट में से 120 रुपये का आपको चार्ज के रूप में भुगतान करना होगा. वहीं, सेकेंड क्लास के टिकट पर आपको 60 रुपये देने होंगे और बाकी की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: IRCTC से करना चाहते हैं Confirm Tatkal Ticket बुक? तो अपनाएं ये आसान ट्रिक

इसके अलावा अगर आप कन्फर्म टिकट को ट्रेन रवाना होने से 48 से 12 घंटे पहले कैंसिल करवाते हैं, तो उस टिकट में से 25% राशि को काट लिया जाएगा. इसके अलावा अगर आप टिकट को 12 से 4 घंटे की समय सीमा के बीच में कैंसिल कराते हैं तो आपकी टिकट की आधी राशि काट ली जाएगी और आधे पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Indian Railways : Tejas Express के लेट होने पर मिलेगा रिफंड, यात्रियों को वापस दिए जायेंगे इतने रुपए