देश में ठंड के मौसम के दौरान कई ट्रेन रद्द हो जाती है या फिर अपने गंतव्य तक पहुँचने में लेट हो जाती है. इसकी वजह से यात्रियों को पेरशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार ऐसा होता है कि यात्री रेलवे स्टैशन पर काफी घंटो तक ट्रेन के आने का इंतजार करते रहते है और कई बार अधिक कोहरे की वजह से ट्रेन को रद्द भी कर दिया जाता है. बता दें कि बीते शुक्रवार को वेस्टर्न यूपी में कोहरे के कारण तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) 2 घंटे लेट चली. इसी के मद्देनजर आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक फैसला लिया है कि तेजस एक्सप्रेस के लेट होने पर रेलवे विभाग यात्रियों को मुआवजा देगा.

यह भी पढ़ें: अगर आपकी जेब में है भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस, तो आप इन 10 देशों में गाड़ी चला सकते हैं

ख़राब मौसम की वजह से बीते शुक्रवार को तेजस ट्रेन अलीगढ़ और गाजियाबाद के बीच फंस गई थी.तेजस ट्रेन दोपहर 12:25 तक अपने गंतव्य तक पहुचनी थी लेकिन दोपहर 2:19 पर पहुंची. वहीं, वापसी में दिल्ली से भी ट्रेन 1.19 घंटे देरी से चली। लेकिन कानपुर आने तक 2:44 घंटे लेट हुई। इसके साथ ही लखनऊ जंक्शन पर रात 12:55 बजे 2:50 घंटे की देरी से पहुंच पाई.

यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने बनाया ये नया नियम, ऐसा करने पर होगी कार्रवाई

544 यात्रियों को दिया जायेगा मुआवजा

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में 544 पैसेंजर सवार थे.अब नियमों के अनुसार IRCTC सभी को 250 रुपये मुआवजा देगा. हिसाब लगाया जाये तो रेलवे की ओर से इन सभी यात्रियों को 1.36 लाख रुपये दिए जाएंगे.आपको जानकारी के लिए बता दें कि गणतंत्र दिवस के दौरान ट्रेनों के आवागमन पर कुछ असर पड़ने वाला है. 26 जनवरी के दिन रेलवे बोर्ड ने परेड के दौरान ट्रेनों रोकने का आदेश जारी किया है. परेड के मद्देनजर 26 जनवरी को इन ट्रेनों को रोका जायेगा.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: बिहार में 21 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन रद्द, 9 का रूट बदला, देखें लिस्ट

ट्रेन नंबर

12204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस.

12523 न्यूजलपाईगुड़ी-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस.

15128 नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस.

12423 डिब्रूगढ़ टाउन-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस.

20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस.

20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस.

यह भी पढ़ें: Indian Railway : सर्दियों में रेल पटरियों पर क्यों होता है डेटोनेटर का इस्तेमाल? रोचक है तथ्य