वर्ल्ट टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल कर ली है. कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर की मजबूत पारी ने टीम इंडिया के लिए हार का बड़ा कारण बना. इससे भी ज्यादा रॉस टेलर का वह आसान कैच जिसे चेतेश्वर पुजारा ने छोड़ा वह टीम इंडिया के लिए घातक साबित हुआ.

यह भी पढ़ेंः ICC ने WTC फाइनल की मेजबानी के लिए सॉउथैंप्टन को क्यों चुना?

दरअसल, बुमराह की गेंद पर रॉस टेलर ने स्लिप में एक आसान कैच दे बैठे लेकिन पुजारा ने इस कैच को लपक नहीं पाए और एक बड़ा विकेट लेने में टीम इंडिया असफल रही. इसके बाद टेलर और केन विलियमसन की जोड़ी अंत तक टीकी रही.

केन विलियमसन और रॉल टेलर की जोड़ी को तोड़ना टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा जरूरी था. अगर ये जोड़ी टूटती तो टीम इंडिया के लिए मैच को ड्रॉ की ओर ले जाना आसान हो सकता था.

ये भी पढ़ें:WTC Final IND v NZ: जानिए पिछली बार छह दिन का टेस्ट मैच कब खेला गया था?

बल्लेबाजी भी निराशाजनक

टीम इंडिया ने जब दूसरी पारी की बल्लेबाजी शुरू की तो ये अंदाज लगाया जा रहा था कि ये मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है. लेकिन टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी ने ड्रॉ की आशंकाओं को खारिज कर दिया. टीम इंडिया के एक भी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए. हालांकि, ऋषभ पंत ने पारी को संभालने की कोशिश की और सबसे अधिक 41 रन बनाए. वहीं बाकी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ां भी नहीं पार कर पाए.

ये भी पढ़ें:7 पारी में 12 की औसत से 76 रन: क्या शुभमन गिल को WTC फाइनल में खिलाना चाहिए था?