तुर्की (Turkey) के शहर इस्तांबुल (Istanbul) में रविवार, 13 नवंबर 2022 को एक तेज धमाका हुआ. जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. न्यूज एजेंसी एपी की मानें तो इस बम ब्लास्ट के चलते 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. वहीं, कई लोगों की मृत्यु भी हुई. मौके पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये धमाका मध्य इस्तांबुल के तकसीम इलाके में एक व्यस्त पैदल मार्ग पर हुआ. धमाके के समय पर मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला पुलिस ऑफिसर, आम जनता से लेकर मुजरिम तक हैं जिसके फैन!

तुर्की की मीडिया की मानें तो इस्तांबुल के बीचों-बीच एक व्यस्त इलाके में रविवार शाम को एक जोरदार धमाका सुना गया. इसमें कई लोग घायल हो गए टेलीविजन चैनल एनटीवी ने जानकारी दी कि विस्फोट शाम 4 बजे के आसपास हुआ था. सोशल मीडिया पर भी शेयर किए गए वीडियो में धमाके के समय लोग सड़क पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में महिलाओं को लेकर सरकार का नया फरमान, अब इस चीज पर लगाई रोक 

मिल रही जानकारी के अनुसार, जिस इलाके में ये धमाका हुआ था वो दुकान और रेस्तरां से घिरा हुआ है. आमतौर पर यहां पर काफी भीड़ रहती है. यहां पर पर्यटकों और स्थानीय लोग काफी संख्या में आते हैं. धमाके के दौरान यहां पर काफी ज्यादा लोग मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: इस सेलिब्रिटी ने कबूला इस्लाम, बताया- दुनिया का आखिरी सच्चा धर्म 

आप वीडियो में देख सकते हैं कि बम ब्लास्ट होते ही सभी लोगों में दहशत का माहौल बन जाता है और लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगते हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि काफी संख्या में लोग घूमने के लिए निकले हुए हैं और अचानक से बम फट जाता है और लोग इधर-उधर भागने लगते हैं.