बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के सिविल कोर्ट (Civil Court) में शुक्रवार 1 जुलाई 2022 को दोपहर बाद अचानक एक ब्लास्ट हो गया. धमाके की आवाज सुनकर चारों तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया. वहीं, घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने तुरंत हालात पर काबू पाया. न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार धमाके की वजह से एक एएसआई जख्मी हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: Changes From July 1: आज से बदल गए ये बड़े नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, पटना के एक हॉस्टल से कुछ दिन पहले एक बम जब्त किया गया था. बरामद बम को मामले की सुनवाई के लिए पटना के सिविल कोर्ट में पेश किया जा रहा था. पेशी के दौरान ही बम धमाका हो गया. ब्लास्ट के दौरान वहां मौजूद पुलिस अफसर घायल हो गए हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि कदमकुआं थाना की पुलिस जब्त किए गए बम को लेकर कोर्ट पहुंची थी.

यह भी पढ़ें: आर्यन खान ने कोर्ट से अपना पासपोर्ट वापस मांगा, दायर की याचिका

ऐसा बताया जा रहा है कि जो बम ब्लास्ट हुआ है उसकी तीव्रता काफी कम थी जिसकी वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. फिलहाल धमाके में घायल हुए पुलिसकर्मी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें: नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट की फटकार- आपने देश की सुरक्षा को खतरे में डाला

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सबी उल हक, प्रभारी, पीरबहोर पीएस ने कहा कि ‘कुछ दिन पहले पटना विश्वविद्यालय के पटेल छात्रावास से बारूद बरामद किया गया था. हम आगे की जांच के लिए अनुमति मांगने के लिए इसे अदालत ले गए थे. जैसे ही इसे परिसर में रखा गया तो धमाका हुआ. एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं और वह खतरे से बाहर हैं.’