पूरी दुनिया के मुस्लिम लोगों (Muslims) के लिए एक बहुत
बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. जी हां, दरअसल, सऊदी सरकार
(Saudi Government) की तरफ से यह ऐलान किया गया है कि अब लोग किसी
भी वीजा के साथ सऊदी जाकर उमरा
(Umrah) कर सकते हैं. आजतक की एक रिपोर्ट की मानें, तो सऊदी सरकार के एक
अधिकारी ने बताया कि अब कोई भी व्यक्ति चाहे वह टूरिस्ट वीजा (Tourist Visa) रखता हो या
बिजनेस वीजा (Business Visa) ,
दोनों ही वीजा के साथ वह उमरा करने सऊदी आ सकता है. वहीं अगर इससे पहले की उमरा के
लिए वीजा पॉलिसी की बात की जाए, तो उमरा करने के लिए व्यक्ति को एक माह की
वैलीडिटी वाला स्पेशल वीजा लेना पड़ता था.

यह भी पढ़ें: UAE में बना भव्य हिंदू मंदिर, इस तारीख से कर सकेंगे दर्शन, देखें तस्वीरें

क्या है उमरा और इसका महत्व ?

इस्लाम धर्म में उमरा एक तरह की धार्मिक यात्रा (Religious Tour) को कहा जाता
है. यह धार्मिक यात्रा हज से थोड़ा अलग होती है. लेकिन आपको बता दें कि इसे कोई भी
कर सकता है. इस यात्रा में लगने वाले कुल समय की बात करें, तो इसमें 15 दिन का समय
लगता है. गौरतलब है कि सऊदी में हज करने के दौरान उमरा नहीं किया जा सकता है. बाकी
दिनों में उमरा कभी भी किया जा सकता है. उमरा के दिनों में यात्री करीब आठ दिन
मक्का और सात दिन मदीना में समय लगाते हैं और धर्म अनुसार कार्यों को पूरा करते
हैं. इस्लाम में ऐसी मान्यता है कि उमरा करने से एक मुसलमान के सारे गुनाह धुल
जाते हैं और वह पाक साफ हो जाता है. सऊदी सरकार के इस फैसले से भारत से भी बड़ी
संख्या में मुसलमान अब उमरा कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: NEOM city in Saudi Arabia: ‘ख्वाबों’ के इस शहर के बारे में जानें सबकुछ

कैसे मिलेगा अपॉइंटमेंट ?

सऊदी सरकार के इस फैसले का उद्देश्य ‘सऊदी
मिशन 2030’ (Saudi Mission 2030) को आगे बढ़ाते हुए हर साल 3 करोड़
लोगों को उमरा कराना है.
सऊदी अरब का विज़न 2030
एक महत्वाकांक्षी विकास योजना है, जिसे राज्य की तेल-निर्भर अर्थव्यवस्था में विविधता लाने के लिए
डिज़ाइन किया गया है. इस
फैसले के ऐलान के बाद उमरा करने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति को सबसे पहले Eatmarna
ऐप
के जरिए अपॉइंटमेंट बुक करानी होगी. जिसके बाद वह आगे की प्रक्रिया करने के लिए
एलिजिबल हो जाएगा.  सऊदी सरकार के इस फैसले से बहुत सारे लोगों का
उमरा करने का सपना साकार हो सकेगा.