हाल में अमेरिका में गोली कांड से काफी लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं, न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने गोलीबारी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर एक नए कानून पर दस्तखत किए हैं, जिसके तहत प्रांत में अब 21 साल से कम उम्र के लोग अर्ध स्वचालित राइफल नहीं खरीद पाएंगे.

न्यूयॉर्क अमेरिका में गोलीबारी की घटनाओं को रोकने के लिए ऐसा बड़ा कदम उठाने वाला पहला प्रांत है.

यह भी पढ़ेंः Virat Kohli ने क्रिकेट के मैदान से बाहर बनाया ये रिकॉर्ड, बने पहले क्रिकेटर

होचुल ने सार्वजनिक सुरक्षा संबंधी 10 विधेयकों पर हस्ताक्षर किए, जिसमें से एक के तहत नए आग्नेयास्त्रों पर ‘माइक्रोस्टैम्पिंग’ की आवश्यकता होगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कानून के लागू होने से बंदूक संबंधी अपराधों में कमी आएगी.

एक अन्य संशोधित कानून के तहत अदालत को उन लोगों के पास से अस्थायी रूप से बंदूक अपने कब्जे में लेने का अधिकार मिल गया है, जो खुद या दूसरों के लिए खतरा हो सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Elon Musk ने Twitter से डील रद्द करने की दी धमकी

होचुल ने ब्रोंक्स में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘न्यूयॉर्क में हम कड़े कदम उठा रहे हैं. हम कानूनों को कड़ा कर रहे हैं, ताकि बंदूकों को खतरनाक लोगों से दूर रखा जा सके.’’

न्यूयॉर्क के विधानमंडल ने पिछले सप्ताह इन विधेयकों को पारित किया था.

यह भी पढ़ेंः World Cup Super League Point Table: अफगानिस्तान ने चौंकाया, टीम इंडिया है पीछे

गौरतलब है कि बफेलो सुपरमार्केट में 14 मई को एक नस्ली हमले में 10 अश्वेत लोग मारे गए थे. वहीं, इस घटना के 10 दिन बाद 24 मई को टेक्सास के एक स्कलू में हुई गोलीबारी में 19 बच्चों और दो शिक्षकों की मौत हो गई थी.