न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला नहीं है और वहां नए साल का जश्न हर बार की तरह ही मनाया गया. न्यूजीलैंड में आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया गया. 

ऑस्ट्रेलिया में सिडनी सर्वाधिक आबादी वाला शहर है जिसे कोरोना वायरस ने नए साल के अवसर पर काफी हद तक मायूस बना रखा है. सिडनी हार्बर ब्रिज पर होने वाली आतिशबाजी भी इस बार फीकी रही और ज्यादातर लोगों ने इसका नजारा टेलीविजन पर ही देखा क्योंकि अधिकारियों ने लोगों से घरों में रहने का आग्रह किया था. यहां लोकप्रिय पार्क और नववर्ष के पारंपरिक जश्न स्थल सुनसान तथा बंद हैं. रात नौ बजे होने वाली आतिशबाजी की जगह इस बार आधी रात में सात मिनट का इससे मिलता-जुलता एक कार्यक्रम हुआ. 

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में नए साल का जश्न मनाते लोग. ANI ने इसका वीडियो साझा किया है. 

नए साल के स्वागत में नयी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन और उसके आसपास के भवनों को अलग-अलग रंगों की लाइट से सजाया गया है.