जो बाइडेन (Joe Biden) ने 20 जनवरी को आयोजित ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली और देश को एकजुट करने का वादा किया. उनके साथ ही भारतीय मूल की अमेरिकी कमला हैरिस ने देश की पहली महिला, पहली अश्वेत और पहली भारतीय अमेरिकी उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. वहीं, ट्रंप इस समारोह में शामिल न होकर देश के 152 साल पुरानी परंपरा को नजरअंदाज किया. हालांकि, समारोह में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और जर्ज बुश उपस्थित हुए थे.

शपथ ग्रहण समारोह में जो बाइडेन.
अपनी पत्नी जिल बाइडेन के साथ जो बाइडेन.
बाइडेन और कमला हैरिस एक दूसरे को बधाई देते हुए.
समारोह में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल .
पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और उनकी पत्नी.
पहली अमेरिकी महिला उपराष्ट्रपति को बधाई देते हुए बराक ओबामा.
लोगों का अभिवादन करते हुए जो बाइडेन.
समारोह में प्रस्तुति देते हुए मशहूर सिंगर लेडी गागा.
शपथ के बाद बाइडेन अपनी पत्नी से मिलते हुए.
अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडेन व्हाइट हाउस के बाहर आयोजित समारोह में.