अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने दुनिया के सबसे बड़े और शक्तिशाली जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (James Webb Space Telescope) के माध्यम से ऐसी तस्‍वीर दिखाई है जो इससे पहले कभी नहीं देखी गई थी. यह अब तक की ब्रह्मांड की उच्चतम-रिजॉल्यूशन वाली तस्वीर है. सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) को ये तस्वीरे दिखाई गई. उन्होंने यह तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की हैं.

यह भी पढ़े: ऋषि सुनक से प्यार, लेकिन सोनिया गांधी से इन्कार; ये दोहरे मापदंड क्यों?

अपने ट्विटर हैंडल पर प्रेसिडेंट बाइडेन ने लिखा, ‘इस टेलीस्कोप के जरिए पहली और बेहद खास तस्वीर का जारी होना विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. यह खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष के साथ अमेरिका (America) और पूरी मानवता के लिए अच्छा दिन है.’

यह भी पढ़े: ये हैं दुनिया की सबसे पुरानी इमारतें, जो लगती हैं बिल्कुल नई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेम्‍स वेब टेलिस्‍कोप को पिछले साल दिसंबर में लान्‍च किया गया था. उस दौरान वैज्ञानिकों ने इससे जो उम्‍मीदें लगाई थीं, इस तस्वीर के सामने आने के बाद वें सही साबित हुई हैं. बताया जा रहा है कि यह ब्रह्मांड का अब तक का सबसे गहरा दृश्य है. इस प्रोजेक्ट में यूरोपीयन स्‍पेस एजेंसी (ESA) और केनेडा की स्‍पेस एजेंसी (CSA) भी सहयोगी हैं.

यह भी पढ़े: Malala Day 2022: क्यों मनाया जाता है मलाला दिवस? जानें इतिहास और उद्देश्य

दुनिया की सबसे शक्तिशाली दूरबीन है जेम्स वेब टेलीस्कोप

25 दिसंबर 2021 को दुनिया के सबसे बड़े और सबसे शक्तिशाली स्पेस टेलीस्कोप बताये जा रहे ‘जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप’ (JWST) को लॉन्च किया गया था. इसे बनाने में लगभग 10 हजार वैज्ञानिकों ने काम किया था.

यह नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन कॉर्प द्वारा बनाया गया था जबकि NASA और उसके यूरोपीय और कनाडाई आर्गेनाइजेशन के लिए French Guiana से अंतरिक्ष में लॉन्च किया गया था. जेम्स वेब टेलीस्कोप अंतरिक्ष में प्रक्षेपित सबसे शक्तिशाली दूरबीनों में से एक है. नासा के उप प्रशासक पाम मेलरॉय की माने तो इसे 20 वर्षों तक संचालित करने के लिए पर्याप्त अतिरिक्त ईंधन क्षमता है.