अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को एक हाई स्कूल में तीन विस्फोट हुए, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए हैं. अफगान पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि ये आतंकी हमला काबुल के पश्चिमी क्षेत्र में हुआ है और इसमें शिया लोगों को निशाना बनाया गया है. 

हजारा समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर हमला

घटना स्थल के आस-पास शिया हजारा समुदाय के लोग रहते हैं, जोकि एक जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यक हैं. इस्लामिक स्टेट समेत कई सुन्नी आतंकवादी समूह इन्हें निशाना बनाते आए हैं. तालिबान राज में हजारा समुदाय के लोगों पर पहले भी कई हमले हो चुके हैं.

काबुल के कमांडर के प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा, “तीन विस्फोट हुए हैं… एक हाई स्कूल में, हमारे शिया लोग हताहत हुए हैं.”

यह भी पढ़ें: शतक, 5 विकेट, हैट्रिक, 427 रन: मैच था या साउथ इंडिया की एक्शन मूवी

अस्पताल के नर्सिंग विभाग के प्रमुख ने नाम जाहिर करने से इंकार करते हुए कहा कि विस्फोटों में कम से कम चार लोग मारे गए और 14 घायल हो गए हैं. 

हमले के लिए जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है. बता दें कि पिछले साल अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान से निकल जाने के बाद इस तरह के हमलों में कमी आई थी.

तालिबान का कहना है कि अगस्त में सत्ता संभालने के बाद से उन्होंने देश को सुरक्षित कर लिया है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय अधिकारियों और विश्लेषकों का कहना है कि आतंकवाद में फिर से उभरने का खतरा बना हुआ है और इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह ने कई बड़े हमलों का दावा किया है.

यह भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: कहानी मुकेश अंबानी के एशिया का सबसे बड़ा धनकुबेर बनने की

हाल में हुए धमाके 

8 मई 2021 को काबुल में बड़ा बम ब्लास्ट हुआ था. ये ब्लास्ट एक स्कूल के पास किया गया था. घटना में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. 100 से ज्यादा घायल हो गए थे. इसके बाद 14 नवंबर 2021 को काबुल के शिया बहुल इलाके में धमाका हुआ था. इसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 7 लोग घायल हो गए थे. पिछले साल के अंत में, 15 नवंबर 2021 को कंधार प्रांत की एक मस्जिद में धमाका हुआ था. इसमें 32 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 40 लोग घायल हो

यह भी पढ़ें: जयेशभाई जोरदार का ट्रेलर देख मजा आ जाएगा, रणवीर सिंह दे रहे हैं बड़ा संदेश