PM Kisan Yojana 12th Installment: भारत में अधिकतर किसानों की आर्थिक स्थिति सही नहीं है. सभी किसान (Farmers) सरकारी नौकरी की तरह प्रत्येक माह एक उचित रकम की चाहत रखते हैं. जिसके द्वारा वह अपने घर के खर्च को चला सकें. इसके लिए केंद्र सरकार (Central Government) किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है. ऐसी ही एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMSNY). इस योजना के तहत केंद्र सरकार भारत के करोड़ों किसानों को आर्थिक मदद के रूप में हर साल 6000 रुपये देती है.

यह भी पढ़ें: किन किसानों को नहीं मिलेगी PM Kisan Yojana की 12वीं किस्त, यहां जानें

इस योजना के द्वारा साल में तीन बार 2000 रुपये की किस्त दी जाती है.10 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11 किस्तें दी जा चुकी है. किसान अब 12वीं किस्त की राह देख रहे हैं.

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान ई-केवाईसी अवश्य करवा लें. यदि आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो आपकी 12वीं किस्त अटक सकती है.

यह भी पढ़ें:किसान एक ही खेत में इस तकनीक से लगाएं 4 फसलें, होगा बंपर मुनाफा 

भारत सरकार ने अब ई-केवाईसी कराने की तारीख को आगे बढ़ाते हुए 31 अगस्त 2022 तक का मौका दिया है. ऐसे में इस डेट से पहले आप ई-केवाईसी जरूर करवा लें.

ऐसे करवा सकते हैं ई-केवाईसी

-सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.

-यहां आपको फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा, जहां पर ईकेवाईसी टैब पर क्लिक करें.

-अब एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आधार नंबर को डालना होगा और सर्च टैब पर क्लिक करना होगा.

-अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा.

-ओटीपी सब्मिट पर क्लिक करें. आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी डालें और आपका ईकेवाईसी हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: गर्भवती महिलाओं को मिलेगी आर्थिक मदद, जानें जननी सुरक्षा योजना की डिटेल्स

किसानों को 12वीं किस्त का मिलेगा लाभ

पीएम किसान योजना के तहत अब तक किसानों को 11 किस्ते दी जा चुकी है. वहीं अब किसानों को 12वीं किस्त का इंतजार है. आपको बता दे कि इस योजना के तहत सरकार किसानों के खातों में 2,000 रुपये की तीन किस्त यानी 6000 रुपये डायरेक्ट भेजती है. इस योजना से देश के किसानों की आमदनी बढ़ाने और उन्हें आर्थिक रूप से मदद मुहैय्या कराने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके चलते किसान भी इस योजना से काफी खुश नजर आ रहे हैं.