आज के महंगाई के इस दौर में हर चीज महंगी होती
चली जा रही है. इसी के चलते टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपने प्लान्स के रेट बढ़ा दिए
हैं. अब तो अगर आप सिर्फ इनकमिंग लेना चाहते हैं, तो भी आपको 80 से 100 रुपये खर्च
करने पड़ेंगे. ऐसे में आम आदमी की कमर टूट जाती है. मजबूरी में अपने सिम को एक्टिव
रखने के लिए उसे अच्छे खासे प्लान के दाम चुकाने पड़ते हैं. लेकिन हम आज आप के लिए
ऐसे प्लान की जानकारी लेकर आएं हैं, जिसमें आपको अपने सिम को एक्टिव रखने के लिए
बहुत ज्यादा शुल्क नहीं चुकाना पड़ेगा, बल्कि मात्र 19 रुपये का रिचार्ज कराने
मात्र से आपका सिम महीने भर एक्टिव रहेगा. तो चलिए आपको उस किफायती प्लान की पूरी
जानकारी देते हैं.

यह भी पढ़ें:BSNL का ये Long Validity प्लान है बेस्ट, रिचार्ज के झंझट से मिलेगा छुटकारा

जहां सभी कंपनियों के सिम एक्टिव रखने के लिए
आपको मजबूरी में महंगे प्लान लेने पड़ते हैं, तो वहीं ऐसे में BSNL ने 19
रुपये के रिचार्ज में किफायती प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान को रिचार्ज कराने से
आपका सिम 30 दिन तक एक्टिव रहेगा. वहीं इसकी तुलना में कई निजी कंपनियां इतने दिन
की वैलीडिटी प्लान के लिए 100 रुपये के आसपास चार्ज करती हैं.

यह भी पढ़ें:BSNL के इस प्लान ने छुड़ाए सबके छक्के, 6 रुपये में रोज मिलेगा 1GB डेटा

आपको बता दें कि बीएसएनएल में अभी सिर्फ 3जी
सुविधा ही उपलब्ध है. माना जा रहा है कि जल्द ही बीएसएनएल अपनी 4जी सेवाओं को लागू
करने पर विचार कर रहा है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सिर्फ कॉलिंग की सुविधा लेना
चाहते हैं. वहीं इसके लिए आज के समय में कई लोग ऐसे हैं जो दो या दो से अधिक नंबर
चलाते हैं. उनको हर सिम को एक्टिव रखने के लिए इतना पैसा खर्च करना बहुत मुश्किल
होता है. ऐसे में ये 19 रुपये का मंथली सिम एक्टिव रिचार्ज उनके लिए बहुत फायदेमंद
है.

यह भी पढ़ें:PayTM से रिचार्ज करने पर लगेगा सरचार्ज, जानें कितना पड़ेगा आपकी जेब पर असर

BSNL का
यह किफायती पैक आपके सिम को एक्टिव रखने के लिए बहूत अच्छा विकल्प है. कंपनी ने इस
प्लान का नाम VoiceRateCutter_19
रखा है. वहीं एक खास बात और इस रिचार्ज से ऑन-नेट और ऑफ नेट कॉल रेट 20 पैसे प्रति
मिनट हो जाती है. इस तरह से 19 रुपये में बीएसएनएल शानदार पैक ऑफर कर रही है. अगर
आप सिर्फ सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं तो यह पैक एक अच्छा ऑप्शन है.