टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel), जिओ (Jio) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने कुछ महीने पहले अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. फिर तीनों टेलीकॉम कंपनियों ने कई सस्ते प्लान्स पेश किए. अब बीएसएनएल (BSNL) नया प्लान लेकर आया है, जिससे सभी कंपनियों की छुट्टी होना तय है. ऐसा हो सकता है कि वाउचर देश के हर टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध न हो. इस प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) के फायदों को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि ये बेस्ट प्लान है. जो व्यक्ति कम कीमत में ज्यादा फायदे ढूंढ रहे हैं उनके लिए ये प्लान बहुत फायदेमंद रहेगा. चलिए आपको बीएसएनएल के 87 रुपये के प्रीपेड प्लान के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Airtel ने निकाले दो जबरदस्त प्लान, 2.5 GB डेटा के साथ Disney + Hotstar फ्री

आपकी जानकारी के लिए बता दें बीएसएनएल (BSNL) अपने 87 रुपये के प्रीपेड प्लान को 14 दिनों की कुल वैधता के साथ पेश करता है. प्लान के साथ बंडल किए गए सभी फ्रीबीज उपभोक्ताओं के लिए पूरे 14 दिनों के लिए उपलब्ध रहेंगे. इस 87 रुपये के प्लान में रोजाना एक जीबी डेटा मिलेगा, जिसके बाद शेष दिन की गति 40 केबीपीएस तक कम हो जाएगी. इसके अलावा यूजर्स को 100/दिन के साथ मुफ्त अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है.

यह भी पढ़ें: एयरटेल-जिओ पेश कर रहे 300 से कम वाले कई प्रीपेड प्लांस, जानें बेस्ट ऑप्शन

बीएसएनएल (BSNL) अभी हर सर्कल में इस योजना की पेशकश नहीं कर रहा है. छत्तीसगढ़ और असम जैसे राज्यों में ये योजना नहीं मिलेगी. आप बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस प्रीपेड प्लान के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Jio-Airtel लाए धांसू प्लान, एक रिचार्ज में चलेंगी 3 सिम, मिलेगा 150GB डेटा

इस प्लान की खासियत ये है कि इसमें आपको 6 रुपये की कीमत पर 1GB डेटा मिल रहा है. ये उन उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद रहेगा जो वॉयस कॉलिंग, एसएमएस (SMS) और डेटा सेवाओं के लिए एक बार में 100 रुपये से ज्यादा का भुगतान नहीं करना चाहते. इस प्लान में उपभोक्ता को वह सभी चीजें मिलती हैं जो वह चाहता है. इस प्लान के फायदों को देखते हुए 14 दिनों की वैधता कोई बुरा सौदा नहीं है.

यह भी पढ़ें: Jio मुफ्त में दे रहा 4G स्मार्टफोन! जानिए कैसे उठाएं लाभ