जबसे सभी टेलीकॉम कंपनियों ने प्रीपेड प्लान के दामों में इजाफा किया है, उसके बाद से पोस्टपेड प्लान में और प्रीपेड में ज्यादा अंतर नहीं रह गया है. कुछ पोस्टपेड प्लान की खास बात ये है कि उसमें आपको फैमिली कनेक्शन की सुविधा भी दी जाती है. बता दें कि टेलीकॉम कंपनियों के पास कई ऐसे पोस्टपेड प्लान मौजूद हैं जो आपको औसत कीमत पर अच्छे फायदे देते हैं. अपने इस लेख में हम आपको रिलायंस जिओ (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) के किफायती फैमिली पोस्टपेड प्लान के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Jio के इस प्लान में ग्राहक को 6GB हाई स्पीड डेटा के साथ मिलेंगे ये फायदे

जिओ का 799 रुपये का पोस्टपेड प्लान

799 रुपये महीना के इस जिओ पोस्टपेड प्लान में आपको एक प्राइमरी सिम के साथ फैमिली मेंबर्स के लिए दो एक्स्ट्रा सिम कार्ड भी दिए जाते हैं. इसमें आपको कुल 150GB डेटा मिलेगा परंतु आप 200GB तक डेटा रोलओवर भी कर सकते हैं. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा भी है.

एक और बात आपको बता दें कि पोस्टपेड प्लान की खासियत ये होती है कि इसमें ढेर सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की मेंबरशिप मिलती है. जिओ के प्लान में आपको नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ जिओ ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: टाटा प्ले फाइबर का ये जबरदस्त प्लान मचा रहा धूम, अब क्या करेंगे Jio-Airtel?

एयरटेल के 999 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान के बारे में जानें

जिओ की तरह एयरटेल का ये प्लान भी एक रेगुलर के साथ दो फैमिली सिम की सुविधा देता है. इसमें आपको कुल 100GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा अमेजन प्राइम के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार मेंबरशिप, एयरटेल एक्स्ट्रीम और विंक म्यूजिक जैसी मेंबरशिप भी मुफ्त में मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Jio के इस प्लान में रोज 2.5GB डेटा के साथ मिलेंगे ये फायदे, जानें डिटेल्स